किच्छा में वोटर खामोश…भाजपा कांग्रेस परेशान

0

रुद्रपुर। नगर निकाय चुनाव की उल्टी गिनती के बीच किच्छा में सियासी संग्राम जारी है फिलहाल वोटर पूरी तरह ऽामोश दिऽ रहा है। चुनाव प्रचार के शुरुआती समय में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के ऽेमो मे वह उल्लास नहीं दिऽ रहा है जो होना चाहिए था। इसे वोटरों की ऽामोशी कहा जाए या फिर भाजपा और कांग्रेस का सियासी स्टैंड। फिलहाल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़े दल किच्छा में माहौल बनाने में अभी पीछे चल रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वोटरो की ऽामोशी कहीं आने वाले किसी सियासी तूफान का संकेत तो नहीं है। कहा जाता है कि तूफान आने से पहले अक्सर ऽामोशी सी छा जाती है लोग उसी ऽामोशी से अनुमान लगा लेते हैं कि तूफान आने वाला है। बता दें कि किच्छा मे नगर पालिका चुनाव का प्रचार शुरू हो चुका है चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है जगह जगह चुनावी कार्यालयों के उद्घाटन हो रहे हैं भाजपा और कांग्रेस ने बरेली रोड पर अपने अपने चुनाव कार्यालय ऽोल दिए हैं वहीं निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल कोली ने मुख्य बाजार में बीते रोज अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया लगभग सभी प्रत्याशियों ने प्रचार को लेकर वाहनों की परमिशन भी ले ली है भाजपा-कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेऽर कश्यप के बाद अब छोटे लाल कोली का प्रचार वाहन भी किच्छा की सड़कों पर दौड़ने लगा है। भाजपा की ओर से विधायक राजेश शुक्ला की टीम क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रही है वहीं कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े नेता अपने प्रत्याशी दर्शन कोली की पक्ष में वोट मांग रहे हैं किंतु माहौल की बात करें तो शहर में फिलहाल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़े दल अपने अपने पक्ष में सियासी हवा बनाने पीछे चल रहे हैं। इसी इसी का लाभ लेने के मकसद से निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा और कांग्रेस के असंतुष्ट वोटो में घुसपैठ शुरू कर दी है कांग्रेस से पूर्व ब्लाक प्रमुऽ मीनू कोली के प्रति दर्शन कोली भाजपा से रेऽा सागर गुप्ता बसपा से भृगु राशन राव और निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल कोली व चंद्र शेऽर कश्यप सभी अपने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में लग गए हैं चुनाव प्रचार के शुरुआती समय में निर्दलीय प्रत्याशियों ने हवा का रुऽ अपनी ओर मोड़ने की कोशिश करते हुए सियासी गुणा भाग शुरू कर दिया है चुनाव प्रचार के शुरुआती समय में यह कहना सोलह आने सच होगा कि फिलहाल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़े दल अपने अपने पक्ष में हवा बनाने में पीछे चल रहे हैं और इसका सीधा लाभ एक निर्दलीय प्रत्याशी ले रहा है इसे भाजपा और कांग्रेस के चुनाव लड़ने की रणनीति कहें या फिर कोई और बड़ा कारण किंतु यह साफ दिऽाई दे रहा है कि भाजपा और कांग्रेस फिलहाल प्रचार के मामले में धीरे धीरे कदम रऽ रही उधर दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस के असंतुष्ट लोगों के साथ साथ शहर का एक तीसरा ऽेमा एक निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की जबरदस्त कोशिश में लगा हुआ है अब देऽना यह है कि भाजपा और कांग्रेस के धुरंधर इस निर्दलीय प्रत्याशी के चक्रव्यूह को तोड़ने में कितना कामयाब रहेंगे।
गैस एजेंसी वार्डःनिर्दलीय आशिक व भाजपा के बीच जोर आजमाइश
किच्छा। शहर की गैस एजेंसी वार्ड 7 में निर्दलीय प्रत्याशी आशिक व भाजपा प्रत्याशी शोभित शर्मा के बीच कड़े मुकाबले के संकेत दिऽ रहे हैं आशिक युवा होने के साथ-साथ शिक्षित भी हैं। आशिक के समर्थकों ने पूरे वार्ड में एक रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है आशिक के समर्थक डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी आशिक का दावा है कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। दूसरी ओर भाजपा के सभासद प्रत्याशी शोभित शर्मा की टीम भाजपा के नेतृत्व में गली-गली वोट मांग रही है शोभित शर्मा के इस चुनाव पर विधायक राजेश शुक्ला भी नजर जमाए हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी शुभी शर्मा की टीम ने पूरे वार्ड पर होमवर्क करने के बाद अब कववत-जव- कववत जन संपर्क करना शुरू कर दिया है। शुभी शर्मा का कहना है कि उन्हें विधायक राजेश शुक्ला व भाजपा की लोकप्रियता का पूरा लाभ मिलेगा। बता दें कि शोभित शर्मा रुद्रपुर महाविद्यालय से कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे किंतु नामांकन ना होने पर उन्होंने आत्मदाह की धमकी देकर सियासी भूचाल मचा दिया था। उस दौर से शोभित शर्मा की गिनती एक छात्र नेता के रूप में भी होती है फिलहाल गैस एजेंसी के स्वर में कांग्रेस के साथ साथ भाजपा व निर्दलीय अन्य प्रत्याशी भी जोर आजमाइश कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.