वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुतला फूंका
रूद्रपुर । अंकिता हत्याकांड के मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय भूत बंगला गेट पर पार्षद परवेज कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और वीआईपी का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।पुतला दहन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम अब तक गुप्त रखा गया है, जिससे जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पार्षद परवेज कुरैशी ने कहा कि जब तक इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होती और पर्दे के पीछे छिपे असली दोषियों को बेनकाब नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मामले में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़िता को उचित न्याय मिल सके। पुतला दहन करने वालों में नदीम,अरबाज खान, तनवीर खान, मुन्ना,अकरम,रजा कुरैशी,आरिस,आमिद,जीशान पाशा आदि शामिल थे।
