January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

अग्निकाण्ड में सात दुकानें जलकर खाक

हरिद्वार। ललतारा पुल के पास देर रात अचानक लगी आग ने अफरा-तफरी मचा दी। आग की चपेट में आने से सात दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं और लाखों रुपये का सामान राख हो गया। इससे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक एक दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में एक लाइन में लगी सभी दुकानें जल गईं। आग लगने की सूचना पर दुकानदार मौके पर पहुंचे और अपने सामने जलती हुई दुकानों को देखकर कई लोग रोने-बिलखने लगे। अधिकांश दुकानदार अस्थाई दुकानें चलाते थे और छोटी-छोटी रोजगार कमाई से परिवार चला रहे थे। घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हरिद्वार फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए आग फैलने से और नुकसान होने को रोक दिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। सीएफओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है, लेकिन पूरी तरह से कारणों की जांच जारी है। प्रशासन ने अब दुकान मालिकों के नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और आगामी कार्रवाई के तहत राहत उपायों पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *