सीएम ने वर्चुअल किया राजा जगत देव की मूर्ति का अनावरण
गदरपुर(उद संवाददाता)। नगर के प्रसिद्ध डल बाबा मंदिर परिसर में वीर शिरोमणि राजा जगत देव जी की भव्य मूर्ति का मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रद्धा, उत्साह और जनसमर्थन का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं समाज के लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजा जगत देव जी का जीवन, त्याग और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि राजा जगत देव की गौरवशाली कथा केवल जनश्रुतियों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि किताबों में भी उनका समुचित वर्णन होना चाहिए, ताकि देश और समाज उनके शौर्य से परिचित हो सके। मुख्यमंत्री ने मंच से समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा समाज के साथ रही है और भविष्य में भी पूरी मजबूती से साथ खड़ी रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा समाज के मिशन और विचारधारा के साथ है तथा हर कदम पर समाज के हित में कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि राजा जगत देव जी सदैव पूजनीय रहे हैं और आगे भी श्रद्धा के केंद्र बने रहेंगे। इस अवसर पर विधायक अरविंद पांडेय, ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, सतीश चुघ, पवन सिंह, काबल सिंह, कपिल कुमार, मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, बाबू सिंह तोमर, राजेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, रोबिन फुटेला सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में दूर-दराज से आए हजारों लोगों ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। मूर्ति अनावरण के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। जयकारों, पुष्पवर्षा और श्रद्धा भाव के बीच राजा जगत देव जी के प्रति लोगों की आस्था स्पष्ट रूप से देखने को मिली। आयोजन ने न केवल सामाजिक एकता का संदेश दिया, बल्कि वीर पुरुषों के इतिहास को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल खत्म होने के बाद विधायक अरविंद पांडेय का कार्यक्रम में पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा।
