कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रुद्रपुर । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की। कांग्रेसी भगतसिंह चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क पहुंची। इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय जुनेजा ने कहा कि अंकिता भंडारी, पहाड़ की बेटी थी और उसे न्याय दिलाना केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा प्रश्न है। जिस प्रकार से इस मामले में प्रारंभिक स्तर पर साक्ष्य नष्ट किए गए, रिसॉर्ट को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया और जांच को सीमित दायरे में रखा गया, उससे सरकार की नीयत पर संदेह उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उर्मिला के सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो और बयानों ने इस मामले को और अधिक गंभीर बना दिया है। एक भाजपा के बहुत बड़े कद्दावर नेता के ऊपर बहुत ही संगीन आरोप लगाये गए है। सरकार को तुरंत इन सारे तथ्यों की सीबीआई जांच करनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार व जांच एजेंसियों के पास छिपाने को कुछ नहीं है, तो सीबीआई जांच से क्यों डर रही है? एसआईटी जांच से केवल कुछ आरोपियों को सजा दिलाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि यह भी आवश्यक है कि इस जघन्य अपराध के पीछे शामिल सभी प्रभावशाली लोगों की भूमिका सामने आए। इस मौके पर पवन वर्मा, दिनेश पंत, सौरभ शर्मा, सौरभ बेहड़, सुनील जडवानी, मोहन खेड़ा, मोहन कुमार, प्रांजल गाबा, आशीत बाला, विक्रमजीत सिंह, राम कृष्ण कनौजिया, विकास मल्लिक, रंजीत तिवारी, तपन विश्वास, देवानंद स्वर्णकार, रमेंन विश्वास, महबूब अंसारी, नदीम खान, इंद्रजीत सिंह, प्रशांत शाही समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
