बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो 3 व 4 अक्टूबर को रूद्रपुर में
रूद्रपुर।राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के नगर आगमन की तैयारियों को लेकर हजारों सेवादार व्यवस्थाओं में जुट गये हैं। आगामी 3 व 4 नवम्बर को बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो रूद्रपुर पहुंचेंगे और शनिवार को संगतों को दर्शन देंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर लगभग 25हजार सेवादार तैनात रहेंगे जिनमें 8हजार सेवादार लंगर की सेवा में जुटेंगे। दो दिवसीय सत्संग समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर 10 से 15हजार बड़े वाहनों, 1 लाख दोपहिया वाहनों, 4हजार ट्रैक्टर ट्राली और 4हजार बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनायी गयी है। इस सत्संग समारोह में देश भर से लगभग ढाई से तीन लाख सेवादार पहुंचेंगे जिसमें हजारों सेवादार सुरक्षा, यातायात व्यवस्था में तैनात रहेंगे। रूद्रपुर रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से सेवादारों को लाने ले जाने की सुविधा दी जायेगी। सत्संग समारोह की तैयारियों में किच्छा से रूद्रपुर के बीच दर्जनों टैम्पो और टुकटुक की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी। बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए सत्संग पंडाल तक वाहनों की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, एरिया सेक्रेट्री हरीश सेतिया, एमएनए जयभारत सिंह, सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, सफाई नायक गौतम सिंह, अजय नारायण, राजू गिरधर, दर्शन सिंह, त्रिलोक चुघ, किशनलाल चुघ, अजय वर्मा, राजेंद्र गिरधर सहित नेपाल व दूरदराज के सैकड़ों सेवादार मौजूद थे।