कांग्रेस के पांच और भाजपा के 6 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज
रूद्रपुर नगर निगम के 40 वार्डो में नामांकन पत्र निरस्त होने वाले प्रत्याशियों के नामों की सूची
रूद्रपुर। निकाय चुनाव में नजूल का फंदा निर्दलीयों के साथ साथ भाजपा कांग्रेस पर भी भारी पड़ा है। चालीस वार्डों में चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकने वाले 201 प्रत्याशियों में से 30 प्रत्याशियों के नामांकन जांच में आपत्तियों की सुनवाई में खारिज हो गये हैं। इनमें से 6 वार्डों पर भाजपा के और 5 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने से इन प्रत्याशियों को निराशा हाथ लगी है। शहर के वार्ड 13 में कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्यााशी का नामांकन खारिज होने के चलते निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश सिंह के निर्विरोध पार्षद बनने का रास्ता साफ हो गया है। नामांकन पत्रें की जांच का कल अंतिम दिन था। कल देर रात तक जांच के साथ-साथ प्रतयाशियों के नानामांकन पत्रें पर आपत्तियों सुनी गयी। जांच और सुनवाई पूरी होने े बाद आज 30 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिये गये। कुल 201 प्रत्याशियों में से 30 नामांकन निरस्त होने के बाद अब 40 वार्डों में 171 प्रत्यााशी चुनावी दंगल में भाग्य आजमायेंगे। खारिज किये गये तीस नामांकनों में से अधिकांश नामांकन नजूल की पेंच की वजह से खारिज किये गये हैं। नजूल के फंदे ने कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को लपेटे में ले लिया जिसके चलते छह वार्डों में भाजपा और पांच वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गये। भाजपा के खारिज नामांकनों में वार्ड दो ट्रांजिट कैम्प से मनेाज कुमार, वार्ड 11 संजयनगर से अनीता विश्वास, वार्ड 15 पहाड़गंज से तालिब, वार्ड 17 खेड़ा रिंजता पाल, वार्ड 24 रम्पुरा पश्चिमी से पार्वती, वार्ड 28 मुख्य बाजार से गुरदीप सिह के नाम शामिल हैं। जबकि कांग्रेस के खारिज नामांकनों में वार्ड 13 से खुर्शीद हुसैन, वार्ड 17 खेड़ा दक्षिणी से नसीम जहां, नजमा खातून, वार्ड 25फाजलपुर महरौला से विजय यादव, एवं वार्ड 34 इंदिरा कालोनी से गरुविंदर सिंह के नाम खामिल हैं। वार्ड 13 में भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल पाया था जिसके चलते वहां भाजपा ने किसी का नामांकन नही कराया था। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये थे। जिनमें से कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद हुसैन और निर्दलीय गजेन्द्र का नामाकन रद्द होने के बाद यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश सिंह के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है।
वार्ड नं–1 फुलसंगा/फुलसंगी राजेश रस्तोगी निर्दलीय
वार्ड नं–1 फुलसंगा/फुलसंगी अर्जुन सिंह निर्दलीय
वार्ड नं–2 ट्रांजिट कैम्प पूर्वी मनोज कुमार भाजपा
वार्ड नं–4 ट्रांजिट कैम्प पश्चिमी योगेन्द्र कुमार निर्दलीय
वार्ड नं–7 आजाद नगर राकेश कुमार निर्दलीय
वार्ड नं–11 संजय नगर अनीता विश्वास भाजपा
वार्ड नं–13 दूधियानगर खुर्शीद हुसैन कांग्रेस
वार्ड नं–13 दूधियानगर गजेन्द्र निर्दलीय
वार्ड नं–14 भदईपुरा विजय यादव निर्दलीय
वार्ड नं–14 भदईपुरा राजेश सिंह निर्दलीय
वार्ड नं–14 भदईपुरा राजेश यादव निर्दलीय
वार्ड नं–15 पहाड़गंज आरिफ निर्दलीय
वार्ड नं–15 पहाड़गंज शबनम निर्दलीय
वार्ड नं–15 पहाड़गंज तालिब भाजपा
वार्ड नं–15 पहाड़गंज मो- अय्यूब निर्दलीय
वार्ड नं–15 पहाड़गंज आरिफ निर्दलीय
वार्ड नं–17 खेड़ा दक्षिणी नसीम जहां कांग्रेस
वार्ड नं–17 खेड़ा दक्षिणी रजिता पाल भाजपा
वार्ड नं–17 खेड़ा दक्षिणी नाजमा खातून कांग्रेस
वार्ड नं–18 खेड़ा मध्य सबूरा बेगम निर्दलीय
वार्ड नं–20 भूतबंगला उत्तर पूर्वी साबिर कुरैशी निर्दलीय
वार्ड नं–21 भूतबंगला पश्चिम दक्षिणी छाया निर्दलीय
वार्ड नं–24 रम्पुरा पश्चिमी पार्वती भाजपा
वार्ड नं–25 फाजलपुर महरौला विजय यादव कांग्रेस
वार्ड नं–25 फाजलपुर महरौला शौकिन अली निर्दलीय
वार्ड नं–28 मुख्य बाजार रूद्रपुर गुरदीप सिंह भाजपा
वार्ड नं–28 मुख्य बाजार रूद्रपुर रूपा अनेजा निर्दलीय
वार्ड नं–30 डी 01डी02 गौरव अनेजा निर्दलीय
वार्ड नं–30 डी01डी02 सोनिया खुराना निर्दलीय
वार्ड नं–34 इन्द्रा कॉलोनी गुरविन्दर सिंह कांग्रेस