श्वांस व दमा रोगियों को बांटी खीर
रुद्रपुर।श्वांस व दमा रोगियों के लिए मटके वाली गली में डॉ- डीएस मलिक एवं सेल्फ हेल्थ एकेडमी फार रीजनल प्रोगेस द्वारा निःशुल्क खीर का वितरण किया गया। यह पांचवां वार्षिक आयोजन था जिस पर विशेष नक्षत्र में विशेष मंत्रें से जाप कर तैयार की गयी यह खीर दमा व श्वांस रोगियों के लिए लाभदायक है। सामान्य व्यक्ति भी इससे ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में 700 से अधिक व्यक्तियों को खीर खिलायी गयी। आचार्य वरूण व गुरूकुल के अन्य ब्रह्मचारीगणों ने इस औषधि की वेदों में वर्णित महत्ता को बताया कि किस प्रकार ऋतु परिवर्तन के समय यह लाभकारी है। जीवन के रहस्य, आहार, निद्रा और ब्रह्मचार को भी समझाया। इस दौरान सुरजीत सिंह ग्रोवर, संजय ठुकराल, मनोज अग्रवाल, राजकुमार अनेजा, विक्रम सिंह, महेंद्र नरूला, डा- डीएस मलिक, आयुष मलिक, शकील अहमद, महेंद्र गंगवार, श्याम यादव, रोहित शर्मा, महेंद्र मणि, प्रशांत चौधरी आदि मौजूद थे।