मेयर प्रत्याशी सुरेश कोली के नामांकन पर आपत्ति,किच्छा में दो निर्दलीयों के नामांकन निरस्त

0

रुद्रपुर,25अक्टूबर। नगर निगम चुनाव में आज नामांकन पत्र जांच के दौरान चुनाव अधिकारी एनएस नबियाल के समक्ष भाजपा प्रत्याशी रामलाल द्वारा भाजपा के बागी एवं निर्दलीय मेयर पद के प्रत्याशी सुरेश कोली के नामांकन पत्र पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा प्रत्याशी रामलाल के अधिवक्ता दिवाकर पांडे ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 4जुलाई 2016 को तत्कालीन मेयर सोनी कोली के खिलाफ नजूल भूमि पर काबिज होने के मामले की सुनवाई के पश्चात उन्हें मेयर पद के अयोग्य घोषित किया गया। वहीं इसके पश्चात शहरी विकास सचिव द्वारा भी इस संदर्भ में विस्तार से जांच की गयी और उन्होंने भी निवर्तमान मेयर सोनी कोली को इस मामले में दोषी ठहराते हुए उन्हें मेयर पद के अयोग्य घोषित किया। श्री पांडे ने बताया कि अब चूंकि प्रदेश सरकार द्वारा नजूल भूमि पर काबिज व्यक्ति अथवा उसके परिवार के किसी भी सदस्य को निकाय चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इस आधार पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली का नामांकन पत्र निरस्त करना न्यायसंगत होगा। अधिवक्ता श्री पांडे ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश कोली मोहल्ला रम्पुरा में नजूल भूमि पर निवास करते हैं और जहां निर्मित अपने निजी विद्यालय के प्रबंधक पद पर भी हैं। इस संदर्भ में विधिवत आपत्ति दर्ज करा दी गयी है जिसका निर्णय चुनाव अधिकारी को लेना है।
नोटिस का दूंगा जबाबःसुरेश
रूद्रपुर। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा उनके नामांकन पत्र पर दर्ज करायी गयी आपत्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह चुनाव अधिकारी द्वारा दिये जाने वाले नोटिस का इंतजार करेंगे। नोटिस मिलने के बाद उसमें आपत्ति का विस्तार से ज्ञान हो सकेगा और वह नोटिस का विधिवत जबाब भी देंगे। उनका कहना था कि वह अब मोहल्ला रम्पुरा में नहीं बल्कि फाजलपुर महरौला में निवास करते हैं साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना था कि यदि किसी दबाव में आकर उनका नामांकन पत्र रद्द किया जाता है तो इसके खिलाफ याचिका दायर करेंगे।

किच्छा में दो निर्दलीयों के नामांकन निरस्त
किच्छा,25अक्टूबर। किच्छा नगर निगम चुनाव में जांच के दौरान निर्वाचन अधिकारियों ने दो निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया। तथा अन्य नामांकन पत्रें की जांच जारी थी। नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन तिथि तक शहर के विभिन्न वार्डों से राजनीतिक दलों तथा अन्य निर्दलीयों ने अपना सभासद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन नामांकन पत्रें की आज जांच शुरू हो गयी जिसमें वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन और वार्ड 4 से निर्दलीय प्रत्याशी सुहादत अली का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। इनके नामांकन पत्र निरस्त होने का कारण तीन बच्चे बताये गये। फिलहाल अन्य नामांकन पत्रें की जांच जारी है। शहर की हॉट सीट मानी जाने वाली वार्ड 10 के नामांकन पत्रें की भी जांच की जा रही है जहां भाजपा से बागी होकर संदीप अरोरा चुनाव लड़ रहे हैं और इस वार्ड से कई अन्य दिग्गज भी चुनाव मैदान में हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक नामांकन पत्रें की जांच जारी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.