कांग्रेस की बागी ममता का नामांकन निरस्त,हल्द्वानी सभी 9 दावेदारों को हरी झंडी

0

रुद्रपुर/हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव के तहत चुनाव प्रक्रिया के दौरान आज कलेक्ट्रेट परिसर में मेयर व पार्षद पदों के लिए गत 23अक्टूबर तक जमा हुए नामांकन पत्रें की जांच की गयी। जांच के दौरान मेयर की निर्दलीय प्रत्याशी ममता रानी का नामांकन निरस्त कर दिया गया। बताया गया है कि उनके नामांकन में हस्ताक्षर निर्धारित स्थान पर नहीं पाये गये। चुनाव अधिकारी एनएस नबियाल ने मेयर पद के लिए विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा जमा कराये गये नामांकन पत्रें की जांच की गयी। प्रातः 10बजे से जांच प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। इस दौरान मेयर पद प्रत्याशी भाजपा के रामपाल सिंह, कांग्रेस के नंदलाल, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कोली, आम आदमी पार्टी के रामबाबू, निर्दलीय अंजू, समाजवादी पार्टी के रामसिंह सागर,निर्दलीय रजनी आर्या, बहुजन समाज पार्टी की सोना सिंह, उत्तराखंड क्रान्ति दल के राम चन्द्र सागर, निर्दलीय बाबूराम, सुनील कुमार, वीरेंद्र मौजूद थे। चुनाव अधिकारी द्वारा क्रम से सभी मेयर प्रत्याशियों के समक्ष नामांकन पत्रें की जांच का काम शुरू किया गया जो निर्बाध जारी रहा। इस बीच ममता रानी के नामांकन में खामियां पाये जाने पर नामांकन निरस्त कर दिया गया। वहीं भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कुमार कोली के नामांकन पत्र पर आपत्ति जतायी गयी जबकि अन्य मेयर पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच का कार्य जारी था। 40 पार्षद पदों के लिए दाखिल कराये गये 201 नामांकन पत्रें की जांच का काम भी उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा द्वारा अपने कार्यालय में आज प्रातः प्रारम्भ किया गया। उनके साथ तहसीलदार डा- अमृता शर्मा व पंकज भी मौजूद थे। प्रातः 10बजे से ही पार्षद पद के प्रत्याशी एसडीएम कार्यालय पहुंचना शुरू हो गये थे और कार्यालय के बाहर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा था। एसडीएम ने बताया कि सभी नामांकन पत्रें की सूक्ष्म जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि नजूल भूमि पर काबिज चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पर यदि किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी तो उस पर विचार किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक नामांकन पत्रें की जांच का कार्य जारी था। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 27अक्टूबर को नामांकन पत्रें की वापसी की जा सकेगी एवं 29अक्टूबर को चुनाव चिन्ह वितरित किये जायेंगे तथा 18 नवम्बर को प्रातः 8बजे से सायं 5बजे तक मतदान होगा व 20 नवम्बर को मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित किये जायेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम कार्यालय में पार्षद पद के उम्मीदवारों में नजूल भूमि को लेकर संशय बना रहा। उनका कहना था कि बीते दिनों सरकार द्वारा नजूल भूमि पर काबिज लोगों द्वारा निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगायी गयी थी परन्तु इस संदर्भ में जारी किये गये आदेश में कुछ बातें स्पष्ट न होने के कारण भारी संख्या में नजूल भूमि पर काबिज लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराया गया। लेकिन अब जबकि नजूल भूमि पर बसे लोगों व उसके किसी भी परिजन पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने संबंधी आदेश को लेकर संशय समाप्त हो चुका है ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ रहे दर्जनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त होना निश्चित लग रहा है। उनका कहना था कि यदि नजूल भूमि को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त होते हैं तो इसका खामियाजा निकाय चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है। हल्द्वानी- नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट हल्द्वानी मेयर के लिए सभी 9 दावेदारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। गुरुवार को हुई नामांकन पत्रें की जांच में किसी भी प्रत्याशी के दस्तावेजों में कोई ऽामी नहीं मिली। इस तरह मेयर पद के लिए नामांकन करने वाले सभी 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने के लिए वैध हैं। नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चुनाव के लिए नामांकन पत्र दािऽल हुए। गुरुवार सुबह 10 बजे नामांकन पत्रें की जांच शुरू हुई। हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में बनाए निर्वाचन कार्यालय में मेयर प्रत्याशियों के लिए शुरू हुई नामांकन पत्रें की जांच में भाजपा के डॉ- जोगेंद्र रौतेला, कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश समेत सभी नौ उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र जांच में सही पाए गए। निर्वाचन अधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि किसी भी प्रपत्र में कोई ऽामी सामने नहीं आई। हालांकि दोपहर तक कोई आपत्ति कर्ता भी निर्वाचन कार्यालय नहीं पहुंचा था। वहीं, पार्षद प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्रें की जांच तहसील परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में जारी है। निर्वाचन अधिकारी डाक्टर धनपत कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रें की स्क्रूटनी जारी है। गुरुवार को 30 वार्डों के प्रत्याशी नामांकन पत्रें की जांच के लिए बुलाए गए हैं। नामांकन प्रपत्रें की दस्तावजों से मिलान किया जा रहा है। उन्होंने कहा देर शाम तक स्थिति साफ होगी। फिलहाल कोई नामांकन प्रपत्र में कमी नहीं मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.