निकाय चुनाव में लहरायेगा भाजपा का परचमः भट्ट
काशीपुर/गदरपुर, 24 अक्टूबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट का गदरपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण का जोरदार स्वागत किया गया। अजय भटट ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में सम्मिलित होने वाले योगेंद्र चौधरी एवं हरविंदर बत्र का स्वागत करते हुए निकाय चुनाव में जी जान से जुटने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास को भाजपा सरकार के शासनकाल में ही गति मिलेगी। इस दौरान श्री भटट को वार्ड नंबर-1 एवं वार्ड नंबर- 11 के वार्ड वासियों द्वारा सरकार की नजूल नीति के विरोध में मालिकाना हक न दिए जाने की तर्ज पर गदरपुर के वार्ड नंबर-1 एवं वार्ड नंबर-11 के निवासियों को उजाडने जाने के लिए स्थानीय अधिवक्ता द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल की गई याचिका को लेकर चुनाव में किसी भी प्रकार की भागीदारी न करने और वोट न डालने के निर्णय से भी अवगत कराया गया। वार्ड वासियों ने कहा कि यहां रहने वाले सैकड़ों परिवारों को अपने उजड़ने का भय सता रहा है, जबकि किसी भी राजनीतिक दल या प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा इन परिवारों की सुध लेने की कोशिश नहीं की गई। श्री भटट द्वारा वार्ड वासियों की समस्या के उचित समाधान के लिए वार्ता कर राहत दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, राजीव चौधरी, अभिषेक गुम्बर, राकेश भुडडी बंटी, राजेश गुम्बर मिन्नी, गुंजन सुखीजा, डा- गोपाल श्रीवास्तव, फरियाद अहमद, प्रिंस बत्र, डा- गणपति विश्वास, सोना सिंह, पप्पू एवं गुलफाम अली आदि लोग मौजूद थे।इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने काशीपुर में मेयर प्रत्याशी उषा चैधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्य,विधायक हरभजन सिंह चीमा,भाजपा जिलाध्यक्ष शिव आरोरा आदि मौजूद रहे।