चोरी की बाइकों समेत चोर गिरोह का पर्दाफाश
रुद्रपुर/काशीपुर। पुलिस ने रूद्रपुर और कशीपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। रूद्रपुर में चोरी की छह बाइकों समेत पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्रतार कर लिया जबकि वाहन चोर का सरगना मौके से फरार हो गया। वहीं काशीपुर में एक वाहन चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 15 बाईकें बरामद की है। रूद्रपुर कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाहन चोर गिरोह की सक्रियता के चलते एसएसआई कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामपुर सीमा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे दो लोगों को रोकना चाहा तो वह ब्लाक रोड की ओर भाग गये। पुलिस ने घेराबंदी कर शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी ब्रजेश गुप्ता पुत्र धनकुमार गुप्ता और राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी अंकित राठौर पुत्र मान सिंह को गिरफ्रतार कर लिया जबकि मौके से वाहन चोर गिरोह का सरगना संजू कुमार उर्फ रघु राजपूत पुत्र राजेद्रपाल फरार हो गया। पुलिस ने दोनों की निशानदेई पर अलग अलग स्थानों से चुरायी गयी 5 अन्य मोटरसाइकिलों समेत 6 मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सरगना संजू पर पहले भी मुकदमा दर्ज है और वह आठ माह की सजा काट चुका है। पकड़ने वाली टीम में कोतवाल कैलाश भट्ट, एसआई ओमप्रकाश, मुकेश मिश्रा, देवेश खुगसाल, प्रकाश सिंह, कां- आनंद वर्मा, गणेश पांडे, चन्द्रशेखर टाकुली, रमेश चन्द्र शामिल थे। काशीपुर- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्रतार कर उसकी निशानदेई पर चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं जबकि दो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने सूचना मिलने पर मोहल्ला थाना साबिक निवासी नावेद उर्फ पप्पी पुत्र अनीस अहमद को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेई पर अलग अलग स्थानों से चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आरोपी ने बताया कि उसने शिक्षण संस्थानों व कोचिंग इंस्टीट्यूट के आसपास से बाइकें चुरायी हैं जिसमें दो अन्य साथी भी शामिल हैं। पुलिस दोनों की तलाश मे जुट गयी है।