सुरेश की बगावत!!कांग्रेस में जाने की खबर से भाजपा में खलबली
टिकट न मिलने से नाराज कोली के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की चर्चाए
देहरादून। रूद्रपुर नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज सुरेश कोली के कांग्रेस से चुनाव लड़ने की चर्चाए जोरों पर है। इधर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट में सिर्फ रूद्रपुर की सीट को लेकर ऐन वक्त पर घोषणा रोक दी गई है। कांग्रेस के इस सीट पर बड़ा दांव खेलने की चर्चायें तेज हो गई है। इधर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट में सिर्फ रूद्रपुर की सीट को लेकर ऐन वक्त पर घोषणा रोक दी गई है। कांग्रेस के इस सीट पर बड़ा दांव खेलने की चर्चायें तेज हो गई है। बताया जाता है कि रूद्रपुर नगर निगम के निर्वतमान मेयर श्रीमति सोनी कोली के पति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश कोली टिकट न मिलने से काफी क्षुब्ध है। श्री कोली अपनी पत्नी श्रीमति सोनी कोली के कार्यकाल को एक बेहतल कार्यकाल मानते थे और इन पांच सालों में कराये विकास कार्यो को अपनी बड़ी उपलब्धि मानते थे। उनका कहना था कि उन्होंने पूर्व के कार्यकाल की अपेक्षा अपने कार्यकाल में कई गुणा विकास कार्य कराये है। इसलिये भाजपा हाईकमान उन्हे ही अपना मेयर प्रत्याशी बनायेगा। लेकिन अंतिम समय में भाजपा हाईकमान द्वारा रामपाल को टिकट दे दिया। जबकि वह मेयर पद हेतु प्रबल दावेदार थे। बताया जाता है कि श्री कोली इसी बात से खफा है। जिसके चलते वह भाजपा को छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। सूत्रें की माने तो श्री कोली की कांग्रेस हाईकमान से बातचीत हो चुकी है और आज या कल उन्हे कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इस सम्बंध में जब श्री कोली को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन उठाया नही। वही कांग्रेस पदाधिकारी भी अभी कुछ बोलने से बच रहे है। बहरहाल श्री कोली के कांग्रेस में जाने की चर्चाए जोरों पर है। लेकिन अभी इस खबर की पुष्टि नही हो सकी है।