नशे के खिलाफ़ निकाली जनजागरूकता रैलियां
काशीपुर/बाजपुर। अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस के मौके पर यहां कोतवाली पुलिस ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को साथ लेकर मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए लोगों को नशे के प्रति जागरुक किया। इसी कड़ी में आज शाम को कोतवाली परिसर में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि नशा मुत्तिफ़ अभियान को लेकर पऽवाड़े तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरुक करने का काम किया जाएगा। आज कोतवाली परिसर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ- जगदीश चंद्र, उप जिलाधिकारी विनीत तोमर, क्षेत्रधिकारी राजेश भट्टð, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंचल शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी कमलजीत सिंह, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक वर्मा, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर यशवंत पाल प्रमुऽ रूप से मौजूद रहे। रैली को हरी झंडी दिऽाकर रवाना किया गया। यह रैली कोतवाली से चलकर मेन मार्केट, रतन रोड, महेशपुरा, मुरादाबाद रोड, स्टेशन रोड से होते हुए एमपी चौक से चलकर रामनगर रोड, चीमा चौराहा, स्टेडियम तिराहा, चैती चौराहा, बाजपुर रोड से होते हुए वापस गंतव्य पर पहुंचकर समाप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि आज शाम को नशा मुत्तिफ़ को लेकर कोतवाली परिसर में गोष्ठी का आयोजन करने के उपरांत कल 27 जून को आबादी वाले मोहल्लों के अलावा झुग्गी बस्तियों वादी में चौपाल लगाकर वहां के रहवासियों को नशे के प्रति जागरुक करने का काम किया जाएगा। कोतवाल चंचल शर्मा ने यह भी बताया कि नशा पऽवाड़े के अंतर्गत समूचे राज्य की भांति यहां काशीपुर में भी क्षेत्र के सभी स्कूल कॉलेजों में पुलिस स्टूडेंट्स को नशे के प्रति जागरुक करेगी। बताया गया कि चौपालों तथा स्कूल-कॉलेजों में नगर स्वास्थ्य अधिकारी की टीम युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव तथा इससे बचाव की विस्तृत जानकारी देंगे। कोतवाल श्री शर्मा ने यह भी बताया कि नशा पऽवाडा के आिऽरी चरण में ऐसे लोगों के िऽलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जो नशे के गैरकानूनी कारोबार में संलिप्त हैं। रैली में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, दिनेश बल्लभ, सुनील कुमार बिष्ट, मंजू आर्य, अर्जुन गिरि गोस्वामी समेत सभी चौकियों के पुलिसकर्मी तथा कोतवाली के स्टाफ शामिल रहे।बाजपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सदानंद दाते के निर्देश पर नशा मुत्तिफ़ अभियान के तहत नगर में रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। बैनर, पट्टðी के साथ जागरूकता रैली कोतवाली से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कोतवाली में समाप्त हुई। एसएसआई सुशील कुमार ने बताया कि नशा मुत्तिफ़ अभियान एक पऽवाड़े तक चलेगा। रैली में एसएसआई सुशील कुमार, कस्बा ईचार्ज टीसी जोशी, एसआई प्रदीप पन्त, बीना पपोला, दीपक जोशी, अच्छू रानी, मोहन गंगोला, यतेन्द्र रावत, बालकिशन आदि के अलावा बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, छात्र संघ, स्वास्थ्य विभाग, समाजसेवी आदि शामिल थे।