लखनऊ पहुंचा तिवारी का पार्थिव शरीर,आज शाम हल्द्वानी में दी जायेगी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड-यूपी के सीएम रह चुके पंडित नारायण दत्त तिवारी की अंतिम यात्रा रविवार दोपहर एक बजे काठगोदाम सर्किट हाउस से रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट को रवाना होगी। आज शाम लखनऊ से पार्थिव शरीर पहले पंतनगर, उसके बाद हल्द्वानी सर्किट हाउस पहुंचेगा। गत दिवस पंडित तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिये केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। उन्होंने पंडित तिवारी के निधन को राजनितक क्षति बताते हुए कहा कि देश के विकास पुरूष के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। वही कल अंति संस्कार के दिन सर्किट हाउस में पूर्व सीएम के अंतिम दर्शन को लेकर कुमाऊं-गढ़वाल व उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में राजनेता व समर्थक भी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह समेत तमाम मंत्रियों के भी हल्द्वानी आने का कार्यक्रम है। इसके लिये पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है। लंबे समय से बीमार चल रहे कद्दावर नेता एनडी तिवारी का गुरुवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया था। डीएम विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सर्किट हाउस में लोग उनके दर्शन कर सकेंगे। जिसके बाद अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट को निकलेगी। पूर्व सीएम के अंतिम दर्शन को लेकर प्रशासन व पुलिस ने तीन जगहों का निरीक्षण किया। इसमें सर्किट हाउस, नैनीताल रोड स्थित इंस्प्रेशन स्कूल व एमबी इंटर कॉलेज का खेल मैदान था। हालांकि भारी संख्या में लोगों के उमडने की वजह से सर्किट हाउस में स्थिति नियंत्रण करना अन्य जगहों की अपेक्षा आसान है। लिहाजा देर शाम यही जगह फाइनल की गई। पूर्व सीएम एनडी तिवारी के विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार के मुताबिक, पंतनगर एयरपोर्ट से पार्थिव देह वाया बरेली रोड होकर काठगोदाम आएगी। दोपहर एक बजे सर्किट हाउस से अंतिम यात्रा रानीबाग के लिए रवाना होगी। काठगोदाम में अंतिम दर्शन व चित्रशिला घाट में संस्कार को लेकर भारी संख्या में वीवीआइपी व आम लोगों के जुटने के कारण पुलिस भी तैयारियों में जुट गई है। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान मातहतों को तमाम निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा। इस दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश ढौंडियाल, कोतवाल विक्रम सिंह राठौर, टीआई महेश चंद्रा, सीपीयू इंचार्ज हरकेश सिंह मौजूद रहे।