आज रुद्रपुर में जलेगा 70 फुट ऊंचा रावण
रूद्रपुर/काशीपुर। दशहरा पर्व आज शाम धूमधाम से मंनाया जाएगा। इसके लिए जगह जगह जोरदार तैयारियां की गयी है। रूद्रपुर में गांधी पार्क में रावण, मेघनाथ और कुम्भ करण के पुतलों का दहन किया जायेगा। जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। गांधी पार्क में रावण का विशालकाय 70 फुट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है और मेघनाथ तथा कुम्भकरण के 50-50 फुट ऊंचे पुतले तैयार किये गये हैं। पिछले पांच दशकों से पुतलों का करोबार करने वाले रामपुर निवासी मुन्ने खां ने बताया कि वह पिछली कई पीढि़यों से रावण, मेघनाथ और कुम्भ करण के पुतले तैयार करते हैं और कई शहरों में वह पुतले बनाते हैं। गांधी पार्क में बन रहे इन तीनों पुतलों को बनाने का खर्चा लगभग सवा लाख रूपये है। पुतलों को कमानियों और बेहद चमकीली पन्नियों से सुसज्जित किया जाता है। पुतलों को भव्यरूप देने के लिये विशाल साजसज्जा भी की जाती है तथा पुतलों में अलग-अलग प्रकार के पटाके भी लगाये जाते हैं जो आकर्षण का केन्द्र होते हैं। आज शाम गांधी पार्क में राम और रावण के युद्ध की लीला के मंचन के बाद रावण कुंभकरण और मेघनाथ के विशालकाय पुतलो का आतिशबाजी के सााथ दहन होगा। इसके लिए गांधी पार्क मे ंविशेष इंतजाम किये गये हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकटिंग की व्यवस्था की गयी है। साा ही दशहरा मेले के दौरान गांधी पार्क और आस पास भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगा। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए भीड़ के बीच खूफिया विभाग के कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। काशीपुर-असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्यौहार यहां हर्षाेल्लास मनाया जा रहा है रामनगर रोड पर एमपी चौक से चीमा चौराहे के बीच प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन है रामलीला ग्राउंड में रावण तथा कुंभकरण के पुतले जलने के लिए तैयार हैं प्रशासन ने विजयादशमी पर्व को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। रात लगभग 8ः00 बजे रावण तथा कुंभकरण के पुतले जलाये जायेंगे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त फोर्स की डड्ढूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगा दी भीड़भाड़ के मद्देनजर रूट डायवर्ट कर दिया गया है उधर फायर ब्रिगेड की यूनिट ने भी रामलीला ग्राउंड में डेरा डाल दिया।