वेतन और बोनस मांगने गये श्रमिकों पर फटकारीं लाठियां
रुद्रपुर,18अक्टूबर। सिडकल स्थित एक फैक्ट्री में पिछले दो माह का वेतन व दीवाली का बोनस मांगने गये श्रमिकों को मैनेजमेंट के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने न सिर्फ धक्के मारकर फैक्ट्री से बाहर कर दिया बल्कि लाठियां फटकारकर उन्हें धमकाया भी गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। श्रमिकों द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन व ठेकेदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। रोषित श्रमिकों का आरोप है कि वह पिछले करीब 10 वर्षों से सिडकुल सेक्टर 11 स्थित सिंडीकेट आटो कम्पोनेंट कम्पनी में काम करते हैं जो टाटा वेंडर के रूप में स्थापित है। उनका कहना है कि ठेकेदार नीरज के अधीन कार्य करते हुए काफी समय हो चुका है। पिछले करीब दो माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है जिस कारण उनके समक्ष आर्थिक परेशानियां आ रही हैं। कई बार वेतन मांगने के बाद भी ठेकेदार द्वारा वादे किये जा रहे हैं। श्रमिकों ने बताया कि आज वह फैक्ट्री मैनेजमेंट के पास दीपावली बोनस व दो माह का वेतन उपलब्ध कराने के संबंध में वार्ता करने गये थे जहां मैनेजमेंट द्वारा उनकी बातों को नहीं सुना गया और सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर आदेश दिया कि सभी श्रमिकों को धक्के मारकर फैक्ट्री से बाहर निकाल दो। इन्हें न तो वेतन मिलेगा और न ही बोनस। श्रमिकों का आरोप है कि मैनेजमेंट के निर्देश के पश्चात फैक्ट्री के कई सुरक्षाकर्मी वहां आ गये और उन्होंने श्रमिकों को धक्के मारते हुए फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया और जमीन पर लाठियां फटकारकर दोबारा फैक्ट्री में न आने की धमकी दी। फैक्ट्री प्रबंधन व ठेकेदार द्वारा नई भर्ती किये जाने की भी बात कही गयी है। फैक्ट्री के बाहर श्रमिकों ने प्रबंधन व ठेकेदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर आ पहुंची और उन्होंने श्रमिकों से वार्ता की। समाचार लिखे जाने तक श्रमिकों का प्रदर्शन जारी था। इस दौरान छत्रपाल, राजकुमार, कमल, रोहित, ससैलेश, अशोक, दौलत, महेंद्र, नरेश, जयपाल, श्रीशपाल, गुलशन, हरीश, राजेश, संजीव, अजीत, हरिराम, सत्यपाल, शेरसिंह, लीलाधर, रामदास, शमशाद, रवि, शनि, पोशाकीलाल, जितेंद्र, बनवारीलाल, मंजीत सिंह, भगवानदास सहित तमाम श्रमिक मौजूद थे।