झा कालेज को बनाया जायेगा संस्कृत आवासीय विद्यालय
देहरादून। रूद्रपुर को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एक ऐसी सौगात देने जा रहे हैं जो स्थानीय युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि अब रूद्रपुर में शिक्षामंत्री के प्रयासों से संस्कृत आवासीय विद्यालय संचालित किया जायेगा जिसमें पतंजलि अपना अहम योगदान देगी।कुमायूं के रूद्रपुर के अलावा गढ़वाल के देवप्रयाग में भी संस्कृत आवासीय विद्यालय बनाया जायेगा जिसमें हजारों युवाओं को शिक्षा मिलेगी। यह दोनों ही संस्कृत विद्यालय अत्याधुनिक होंगे। शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि उधमसिंहनगर के रूद्रपुर और गढ़वाल के देवप्रयाग में खुलने वाले इन विद्यालयों के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास और संचालन में पतंजलि अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस आशय को लेकर उन्होंने पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण के साथ सहमति बनायी जिसमें राज्य के 1-1 हजार छात्रें की संख्या के दो संस्कृत आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे जिनमें संस्कृत में प्रारम्भिक से लेकर उच्च शिक्षा यानि आचार्य र्(स्नातक) और शास्त्री (परास्नातक) की डिग्री के साथ ही अन्य आधुनिक व रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी संचालित किया जायेगा। श्री पांडे ने बताया कि संस्कृत शिक्षा के पाठ्यक्रमों को नई परिस्थितियों और मांग के अनुसार गुणवत्तापरक और रोजगारपरक बनाने के लिए पतंजलि ने अपनी सहमति दे दी है। पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण की अगुवाई में पतंजलि की आकादमिक टीम ने प्रवेशिका, प्रथमा, उत्तर मध्यिमा आचार्य एवं शास्त्रीय स्तर के पाठ्यक्रमों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। शिक्षामंत्री पांडे ने बताया कि रूद्रपुर में आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज में यह संस्कृत आवासीय विद्यालय संचालित किया जायेगा जिसका लाभ रूद्रपुर ही नहीं बल्कि जनपद तथा कुमायूं के युवाओं को मिलेगा।