पत्नी पर जबरन हलाला करने का बनाया दबाव

0

रुद्रपुर,17अक्टूबर। पत्नी पर जबरन हलाला करने का दबाव बनाने के विरोध में महिला ने मामले की तहरीर एसएसपी को सौंप दी है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम बधौरी सितारगंज निवासी एक महिला ने बताया कि वर्ष 2016 में उसका विवाह ग्राम ड्यूड़ी नानकमत्ता निवासी एक व्यक्ति से मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद ससुरालिये आये दिन उससे मारपीट करते थे। शादी के उपरांत उसे पता चला कि उसके पति ने अपनी पूर्व पत्नी की मृत्यु के बाद उसे धोखे में रखकर अविवाहित बताकर शादी की थी। उनकी धमकियाें से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत की जिसके तहत सितारगंज में ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ जिससे बचने के लिए उसके पति ने साजिश के तहत राजीनामा कर लिया और अपने पक्ष में बयान करा लिये। महिला का आरोप है कि उसके बाद ससुराली पुनः उसका उत्पीड़न करने लगे और उसका पति धमकी देने लगा कि वह हलाला कर तीन महीने 10 दिन की इद्दत करे उसके बाद शादी करूंगा और पुनः एक और शादी करेगा। विरोध जताने पर उसका पति जान से मारने की धमकी दे रहा है। पति की धमकियों के चलते आज पीडि़ता एसएसपी केके वीके से मिली और उन्हे एक प्रार्थना पत्र सौप अपनी मुसीबत से अवगत कराया। बहरहाल एसएसपी ने तहरीर रख उसे आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.