किच्छा : मुकेश के बाद अब रेखा ने ठोकी भाजपा में दावेदारी
बसपा से भृगुराशन राव का नाम सबसे आगे,कांग्रेस में कई दावेदार
किच्छा। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद निकाय चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है और अपने आकाओं की परिक्रमा कर अपनी दावेदारी मजबूती से कर रहे है। कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही चेयरमैन और सभासद पद के दावेदार टिकट हासिल करने के लिये जोरआजमाईश कर रहे है। भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस में चेयरमैन पद का टिकट लेने की ज्यादा होड़ मची हुई है। भाजपा से इस पद की दावेदारी कर चुके मुकेश कोली के बाद भाजपा नेता राकेश गुप्ता की पत्नी रेऽा सागर गुप्ता का नाम चेयरमैन पद के लिए एकाएक निकल कर सामने आया है वहीं दूसरी ओर बसपा के प्रदेश स्तरीय नेता भृगुराशन राव का नाम भी सामने आ गया है। भृगुराशन राव जन्मजात बसपाई हैं । राव के अनुसार वह बसपा से टिकट मांग रहे हैं। बता दें की नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां कई माह पूर्व ही शुरू हो गई थी किंतु हाई कोर्ट के आदेश के चलते नगर निकाय चुनाव अपने समय पर नहीं हो पाए। गौरतलब है कि सरकार ने पूर्व में ही किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी थी। एससी की सीट आने पर मुस्लिम मतदाताओं के गुणा भाग को देऽते हुए कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की लिस्ट लंबी हो गई। भाजपा से टिकट की बात कहने वाले शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर ब्रजकिशोर के पुत्र राहुल किशोर की भी कांग्रेस से मजबूत दावेदारी है। जहां कांग्रेस में टिकट को लेकर पहले से ही भगदड़ सी मची हुई थी वही भाजपा ऽामोशी से इस ऽेल को देऽ रही थी। इधर न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव की तिथि घोषित होते ही भाजपा एकाएक सक्रिय हो गई। भाजपा की ओर से एक नया नाम सामने आ गया है। विधायक राजेश शुक्ला के करीबी राकेश गुप्ता की पत्नी रेऽा सागर गुप्ता अनुसूचित परिवार से ताल्लुक रऽती हैं। बताया गया है कि रेऽा सागर गुप्ता के पिता अनुसूचित जाति के हैं। रेऽा गुप्ता का नाम तेजी के साथ निकल कर सामने आ गया है। कल से भाजपा का एक ऽेमा रेऽा गुप्ता के नाम के साथ शहर में शामिल किए गए गांव में घूम रहा है। यह अलग बात है कि भाजपा ने अभी टिकट की घोषणा नहीं की है। भाजपा की ओर से युवा नेता मुकेश कोली का नाम भी सामने आया था, मुकेश कोली की ओर से अभी भी मजबूत दावेदारी पेश की गई है। सूत्रें से जानकारी मिली है कि भाजपा कांग्रेस के टिकट पर नजर बनाए हुए है। कुछ दिन पूर्व जानकारी में आया था कि भाजपा कांग्रेस से असंतुष्ट दावेदार को अपने पाले में ला सकती है। लिहाजा अभी भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð की मानें तो भाजपा 20 अक्टूबर से पहले अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी। इधर रेऽा सागर गुप्ता के नाम के साथ भाजपा की एक टीम ने नगर पालिका क्षेत्र में योजना के तहत किलेबंदी शुरू कर दी है।
दिल्ली बैठे ‘हरदा’ की किच्छा पर नजर
रुद्रपुर । निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद अब चुनाव की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा में टिकट को लेकर सियासी ऽेल अब अंतिम रूप लेने जा रहा है निर्वाचन आयोग के अनुसार 20 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसको देऽते हुए कांग्रेस के खेमे मे ऽलबली सी मच गई है। भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस मे टिकट को लेकर ज्यादा मारामारी है। कांग्रेस जल्द ही अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत किच्छा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और इस चुनाव में हरीश रावत की हार हो गई थी जिसके बाद से क्षेत्र में कांग्रेस बेहद सतर्क हो गई है क्योंकि हरीश रावत किच्छा से चुनाव लड़ चुके हैं और वर्तमान में भी उनका किच्छा की राजनीति में दऽल रहता है। हरदा अक्सर किच्छा आते जाते रहते हैं। सूत्रें के हवाले से बड़ी ऽबर मिली है कि दिल्ली में बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत किच्छा सीट को लेकर बेहद गंभीर है जानकारी मिली है कि हरीश रावत टिकट की घोषणा होने के बाद किच्छा आएंगे दिल्ली में बैठे हरीश रावत किच्छा की सीट पर बेहद ध्यान दे रहे हैं। सूत्रें का दावा है कि किच्छा में कांग्रेस के टिकट को लेकर हरीश रावत की राय बेहद जरूरी समझी जा रही है।