बैंक कर्मियों सहित छह पर लाखों की धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज
20 दिन मेें दुकान से दो बार चोरी.खाते की डिटेल पूछकर नकदी उड़ाई
रुद्रपुर,16अक्टूबर। फ्रलैट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद बैंककर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में पंजाब टेक्नीकल एसोसिएशन जनता इंटर कालेज निवासी जगजीत सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंदिरा कालोनी निवासी राकेश शर्मा,रविन्द्र शर्मा पुत्रगण सुरेश शर्मा व गुड़गांव हरियाणा निवासी डॉ- ओम ने उसे एक प्लाट खरीदने का झांसा दिया और प्लाट दिलाने के नाम पर उसे बैंक का लोन कराने का भी आश्वासन दिया। जगजीत सिंह का कहना है कि उक्त लोगों का अपना कारोबार है और उक्त लोगों से कारोबार के चलते मित्रता हुई थी। यह लोग हरियाणा में प्रापर्टी का काम करते हैं और जयपुर में फ्रलैट की बुकिंग कर रहे हैं और बताया कि वह बेहद अच्छी स्कीम है जिसमें काफी मुनाफा होगा और कम समय में फ्रलैट तैयार कर पजेशन दे देंगे। उन्होंने 25लाख का लोन देहरादून के एक बैंक से कराने को कहा कि उक्त बैंक के अधिकारियों से उनकी सांठगांठ है और लोन उपलब्ध हो जायेगा जिसके झांसे में आकर जगजीत सिंह ने उक्त लोगों को अलग अलग तिथियों में 5-5 लाख के चेक दे दिये और बाद में उक्त बैंक से 25लाख 9227 हजार का लोन भी हो गया। जगजीत का आरोप है कि लोन होने के उपरान्त बैंक के अधिकारियों ने उसे एक कागजात पर साइन करा लिये जिसके चलते बैंक से हुआ 25लाख से अधिक धनराशि उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर हो गयी। इस तरह उसने 35लाख 9227 का भुगतान कर दिया लेकिन उसे फ्रलैट नहीं मिला।जब उसने पूछताछ की तो वह टाल मटोल करने लगे। उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राकेश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, डा- ओम, बैंक प्रबंधक श्याम जायसवाल,बिल्डर जयपुर निवासी शेखरलाल खंडेलवाल और बैंककर्मी पंकज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।खाते की डिटेल पूछकर नकदी उड़ाई
रुद्रपुर। खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए एक व्यक्ति ने खाते की डिटेल पूछकर एक महिला के दो बैंक खातों से हजारों की नकदी उड़ा ली। वार्ड नं- 1 गदरपुर निवासी नीलम कुशवाहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत दिवस उसको फोन आया और उस व्यक्ति ने कहा कि वह बैंक का मैनेजर है और खाते की डिटेल चाहिए। उसकी बातों के झांसे में आकर उसने अपने बैंक की डिटेल बता दी। बाद में पता चला कि उसके एक बैंक खाते से 35हजार और दूसरे बैंक खाते से 6 हजार रूपए निकाल लिये गये। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
20 दिन मेें दुकान से दो बार चोरी
रुद्रपुर,16अक्टूबर। इंदिरा चौक स्थित बीएसएनएल कार्यालय के समीप वाहन रिपेयरिंग की दुकान से पि छले बीस दिनों में अज्ञात चोरों ने दो बार चोरी की घटना को अंजाम देकर हजारों का माल चोरी कर लिया। दुकानस्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। भदईपुरा निवासी हेमंत शर्मा पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी बीएसएनएल कार्यालय के समीप टुकटुक रिपेयरिंग की दुकान है। आज प्रातः जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा था और भीतर अधिकांश सामान नदारद था। हेमंत का कहना है कि दुकान में टूल, जेक, ड्रक आदि सामान रखा था। जिन्हें अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। सामान की कीमत करीब 10हजार रूपए है। उन्होंने बताया कि बीती 25 सितम्बर को भी अज्ञात चोरों ने दुकानसे करीब 70हजार रूपए कीमत का सामान चोरी कर लिया था जिसकी तहरीर पुलिस को सौंपी थी लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो रपट दर्ज की और न ही चोरी गया सामान ही बरामद किया है।