पंचाचूली चोटी पर तिरंगा फहराने रवाना हुआ दल
रुद्रपुर,16अक्टूबर। 6500 फिट ऊंची पंचाचूली चोटी पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य लेकर आज 17 सदस्यीय टीम कुमार आटोव्हील से रवाना हुई जिसे विधायक राजकुमार ठुकराल, प्रसिद्ध उद्योगपति व कुमार ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल, निदेशक अभिषेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, महेंद्रा एण्ड महेंद्रा के अधिकारी अनुनांगशु राय व अनुपम पांडे आदि ने संयुक्त रूप से ध्वज दिखाकर रवाना किया और टीम को शुभकामनाएं दीं। विधायक ठुकराल ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है यदि उसे पूरा करने का मन बना लिया जाये। टीम का नेतृत्व कर रहे पर्वतारोही योगेन गर्ब्याल ने बताया कि यह यात्र लगभग 20 दिन की होगी। टीम में उत्तराखंड के 8, जम्मू व आसाम के 1-1 व नेपाल के तीन सहयोगी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टीम में दो महिलाएं भी शामिल हैं जो पूर्व में चोटियों पर फतह कर चुकी हैं। निदेशक सौरभ अग्रवाल ने कहा कि चोटी पर अभी तक कोई भी भारतीय दल राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा सका है। इससे पूर्व भारतीय सेना और विदेशी टीमों ने चोटी पर पहुंचने की सफलता हासिल की थी। पर्वतारोहण का आयोजन महेंद्रा एण्ड महेंद्रा तथा कुमायूं मण्उल विकास निगम द्वारास ंयुक्त रूप से किया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को पर्वतारोहण के प्रति प्रेरित करना तथा पर्यटन को बढ़ावा देना है। संस्था के सीएमडी शिव कुमार अग्रवाल ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड को देश विदेश में नई पहचान मिलेगी। इस दौरान सीईओ सुदीप जैन सहित संस्था के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। रवाना होने वाली टीम में ग्रुप लीडर योगेंद्र गर्ब्याल, मुकेश गर्ब्याल, शीतल, राहुल जनर्गल, कर्मा, अंशुल हयांकी, वंदना खैर, चन्द्रमोहन पांडे, हेमोन्ता बोरा, स्वप्ननील, पशांक सेरपा, दवा लामा, पैम्बा, गणेश दुगताल, नवीन ग्वाल व प्रताप शामिल हैं।