प्रापर्टी डीलर ने मंदिर में किया सुसाइड
हल्द्वानी। देनदारी से त्रस्त होकर एक प्रापर्टी डीलर ने मंदिर में सुसाइड कर लिया। छोड़े गये सुसाइड नोट में उसने कहा कि उसकी मौत के लिए किसी को परेशान न किया जाये और उसकी देनदारी एक व्यक्ति अदा करेगा जिसका उसने उस सुसाइड नोट में नाम लिखा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक हेड़ाखान बिठौरिया नं- 2 निवासी 32वर्षीय कैलाश चंद पांडे पुत्र कृष्णानंद पांड प्रापर्टी डीलर का काम करता था। गतरात्रि वह मंदिर में पहुंच गया जहां उसने हनुमान जी की मूर्ति के सामने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आज प्रातः जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने लिखा था कि उसकी मौत के लिए किसी को परेशान न किया जाये और उसकी समस्त देनदारी एक व्यक्ति करेगा। मृतक के पिता रिटायर्ड क्लर्क हैं और उसका एक भाई उप प्रधान है। मृतक अविवाहित था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।