टिकट की होड़ में प्रत्याशी,राजनैतिक सरगरमियां तेज
काशीपुर। शासन द्वारा निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद यहां राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऽास कर महापौर पद के लिएभाग्य आजमाने वाले प्रमुऽ राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशी टिकट की होड़ में जुट गए। निकाय चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही एक बार फिर से त्योहारों के मौसम में उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा दी। कम समय में चुनावी दंगल को फतेह करना इस बार प्रत्याशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। गौरतलब है कि शासन द्वारा गत दिवस अधिसूचना जारी करते हुए जैसे ही काशीपुर की महापौर सीट को पिछड़ी जाति के लिए सुरक्षित होने का फरमान जारी किया तो प्रत्याशियों में टिकट पाने को लेकर उठापटक शुरू हो गई। कांग्रेस से व्यापारी नेता आशीष अरोरा युवाओं की पहली पसंद हैं। यदि कांग्रेस ने युवा नेता पर दांव लगाया तो परिणाम उसके पक्ष में हो सकते हैं इसी तरह निवर्तमान पार्षद अलका पाल भी महापौर के लिए टिकट की लाइन में शामिल हैं। समाज सेवा क्षेत्र में अलका पाल ने अनेक कार्य किए। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष ब्रह्मा पाल तथा चौधरी भी टिकट की लाइन में लगे बताए जा रहे हैं। वहीं भाजपा से िऽलेंद्र चौधरी पर यदि पार्टी ने दांव लगाया तो काशीपुर में महापौर की सीट पर मुकाबला कांटे का हो सकता है दूसरे नंबर पर मंजू यादव और तीसरे नंबर पर निवर्तमान महापौर उषा चौधरी को टिकट मिलने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि विकास के मुद्दे पर विफल होने के कारण यदि उषा चौधरी को टिकट मिला तो जानकारों का कहना है कि भाजपा औंधे मुंह गिरेगी। इसी तरह पूर्व पालिकाध्यक्ष समसुद्दीन भी चुनाव में दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बहुजन समाज पार्टी ने यदि शमसुद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया तो निश्चित ही त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बनेंगे फिलहाल अधिसूचना जारी होने के बाद विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने बड़े दरबार में हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है।