केके ने संभाला कार्यभार,कहा.कानून व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

0

रुद्रपुर। नवनियुक्त एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने आज जनपद के नये कप्तान के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। आज दोपहर देहरादून से वह सीधे जनपद मुख्यालय पहुंचे। यहां एसएसपी कार्यालय में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और विधिवत रूप से चार्ज संभाला। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्राण करना उनकी प्राथमिकता रहेगा। केके ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से बदमाशों की एंटी को पूरी तरह से बंद करने के लिये सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जायेगी। उन्होंने का कि जनपद में अपराधमुक्त वातावरण बनाने के लिये सभी अधीनस्थों को साथ तालमेल बनाकर काम करना होगा। नवनियुक्त एसएसपी ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जनपद में यातायात व्यवस्था का भारी दबाव रता है इस समस्या का सामाधान करने के लिये व्यापक रूप से कार्ययोजना बनायी जायेगी। केके ने कहा कि कानून व्यवस्था के प्रति किसी भी तर की लापरवाही मिली तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व एसएसपी के यहां पहुंचने पर जवानों ने उन्हें सलामी दी।उन्होंने कहा कि जनपद भर के पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और सख्ती से अपराधों पर अंकुश लगायें। गौरतलब है कि तत्कालीन एसएसपी डा- सदानंद दाते को गत दिवस केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति दे दी गयी है और उनके स्थान पर जनपद उधमसिंहनगर में बतौर एसएसपी वीके कृष्ण कुमार की तैनाती की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.