समाजसेवा में अग्र समाज का अहम योगदानःखैरवाल
रुद्रपुर। विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से अग्रवाल समाज द्वारा जनसेवा के कार्यों में पिछले कई दशकों से जो योगदान किया जा रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। जनहित में गरीबों की सेवा के लिए समाज को यह कार्य भविष्य में भी जारी रखने चाहिए। यह बात जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल ने महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत आज अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच मेले का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब एवं असहाय लोगों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराना निश्चित रूप से सराहनीय है। इस कार्य से ऐसे गरीब रोगियों को मदद मिलती है जो आर्थिक परेशानियों के चलते अपना उपचार नहीं करा पाते। श्री खैरवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज को केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में भी अपनी भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्र समाज द्वारा 21 गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह की जो घोषणा की गयी है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। अग्रवाल सभा के संरक्षक पवन अग्रवाल ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि अग्रवाल समाज को नगर के उपयुक्त स्थान पर सरकार से भूमि उपलब्ध करायें ताकि अग्र समाज भव्य धर्मशाला का निर्माण करे जहां सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही आम जनता को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा सकें। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महेश गोयल ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार जताया। आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य मेले में फिजीशियन डा- नितिक बठला, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा- मनप्रीत आनंद बठला, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेष डा- दीपक भट्ट, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डा- दिनेश अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डा- महेंद्र, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा- वाईके दीक्षित व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा- नूतन डर्डा जैन ने शिविर में आये सैकड़ों रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही र ोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। इस दौरान बाबूलाल बंसल, रेवतीरमन सिंघला, अशोक बंसल, अशोक मित्तल, नितेश गर्ग,नरेंद्र बंसल, रणवीर गुप्ता, हरी शंकर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ओम अग्रवाल, विजय गर्ग, कैलाश गर्ग, आनंद बिंदल, वीरेंद्र जिंदल, सुशील अग्रवाल, मुंशीराम गोयल, विकास बिंदल, अमन मित्तल, हिमांशु जिंदल,संजय गुप्ता, महेंद्रमित्तल,सुरेश गोयल,नवल अग्रवाल ,अखिलेश अग्रवाल, राहुल बंसल, अनुज अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के कई गणमान्य लोग व अतिथि मौजूद थे।