रुद्रपुर,14अक्टूबर। आज प्रातः किच्छा मार्ग स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। फैक्ट्री अधिकारी उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मृतक सुरक्षाकर्मी के परिजनों को दे दी गयी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम तल्लीदीनी पहाड़पानी तहसील धारी नैनीताल निवासी 32वषीर्य रमेश चंद पुत्र दुर्गाराम यहां मोहल्ला आदर्श कालोनी घासमंडी में अपने दो अन्य साथियों ग्राम के ही निवासी सुंदर पुत्र बिशनराम व देवेंद्र पुत्र सोबनराम के साथ किरायेदार के रूप में रहता था और किच्छा मार्ग स्थित साईं इंडस्ट्रीज में आईएसएस सिक्योरिटी कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। बताया जाता है कि गतरात्रि वह 7बजे ड्यूटी पर पहुंचा था। आज प्रातः करीब 6-30बजे उसका स्वास्थ्य अचानक तेजी से खराब हो गया और वह फैक्ट्री परिसर में ही गिर गया। सुरक्षाकर्मी की हालत बिगड़ते देख फैक्ट्री के अधिकारी वहां आ पहुंचे और उसे उपचार के लिए तत्काल समीप ही स्थित निजी चिकित्सालय ले गये जहां उसकी हालत में कोई सुधार न होते देख सुरक्षाकर्मी रमेश को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। रमेश की मौत की सूचना मिलने पर फैक्ट्री के अन्य अधिकारी भी जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय पहुंचे और सिक्योरिटी कम्पनी व फैक्ट्री के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक रमेश की पत्नी सहित पांच पुत्रियां व एक पुत्र है।
अलग अलग हादसों में दो की मौत,एक घायल
काशीपुर। गतरात्रि अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक शव की पुलिस शिनाख्त नहीं कर पायी। जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़ीनेगी निवासी 55वर्षीय अशोक कुमार पुत्र नंदलाल गतरात्रि अपनी पुत्री कोमल के साथ बाइक पर आ रहे थे कि राधा स्वामी सत्संग के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उनहें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां अशोक की मौत हो गयी जबकि कोमल की हालत नाजुक बनी है। वहीं गतरात्रि मारिया स्कूल के समीप ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गयी जिसकी उम्र करीब 50वर्ष बतायी जा रही है। एसआई सुनील बिष्ट ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हुई है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्राम मजरा मवाना तहसील टांडा जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 20वर्षीय सुऽवंत सिंह पुत्र सुऽदेव सिंह एक फैक्ट्री में श्रमिक है। गतरात्रि वह अपने साथी पवन के साथ बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से वापस आ रहा था। कि चा ैखंडी के समीप बाइक की अन्य वाहन से भिड़ंत हो गयी जिसमें वह घायल हो गया जबकि पवन बाल बाल बच गया।
सड़क हादसे में घायल अधेड़ की मौत
काशीपुर। सड़क हादसे में घायल हुए अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी 40वर्षीय तेजपाल सिंह पुत्र रामचरन एक सप्ताह पूर्व कहीं जा रहा था कि अचानक गन्ना मिल मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां देर रात्रि उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.