धूमधाम से मनाया गया विधायक शुक्ला का जन्मदिन
रुद्रपुर/किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने अपने जन्म दिवस की शुरुआत रुद्रपुर स्थित कुष्ठाश्रम एवं बाल सुधारगृह के बाल कैदियों के बीच उन्हें उपहार, मिठाइयां, फल एवं स्वेटर व कंबल देकर मनाया। कुष्ठ रोगियों ने कहा कि कई बार अपने आश्रम के जीर्ण शीर्ण भवन की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों एवं शासन से कई बार पत्रचार किया किंतु किसी ने सुध नहीं ली तथा जीर्ण शीर्ण भवन में रहना कठिन है। विधायक शुक्ला ने उन सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह समाज कल्याण मंत्री एवं मुख्यमंत्री से वार्ता कर शीघ्र बजट उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद विधायक शुक्ला अग्रसेन नगर स्थित बाल सुधार गृह में पहुंचे और उनका हाल व उनके ऽाने-पीने वरहने की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा उन्हें स्वेटर, कंबल, फल एवं चॉकलेट भेंट की। शुक्ला के पूछने पर 15 बाल कैदियों में से जगतपुरा रुद्रपुर निवासी एक बाल कैदी ने बताया कि उसकी जमानत मंजूर हो गई है परंतु जमानत नहीं मिलने से वे कैद में हैं। शुक्ला ने जेल के सहायक अधीक्षक से कहा कि इस बाल कैदी के अभिभावकों को मेरे पास भेजे। वह जमानती की व्यवस्था करेंगे। श्री शुक्ला के 50 वें जन्मदिवस पर 50 स्थानों पर कार्यकर्ता केक काट रहे हैं तथा उनके समर्थकों ने इस अवसर पर 50 पौंड का केक तैयार किया है जो शाम 5 बजे उनके आवास पर काटा जाएगा। शुक्ला परिवार द्वारा विधायक आवास किच्छा में माता की चौकी का आयोजन किया गया है। क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने अपने शुभकामना संदेश भेजा है, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत जी ने फोन पर शुभकामनाएं दी और कहा कि शाम को दशरथ का रोल निभाना है इस कारण उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं, साथ ही क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पार्टी पदाधिकारीयो, समर्थकों, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों का लगातार बधाई व शुभकामनाएं देने का कार्यक्रम चल रहा है। विधायक शुक्ला ने प्रातः शहर के शनि मंदिर, काली मंदिर, साईं मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, हरश्रीनाथ मंदिर, सिधेश्वर मंदिर, गुरुद्वारा साहिब पुरानी मंडी के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों में पंहुचकर मत्थाटेका व आशीर्वाद लिया। शाम 5ः00 बजे से किच्छा आवास विकास स्थित आवास पर माता की चौकी आयोजित की गई है तत्पश्चात प्रसाद वितरण लंगर प्रारंभ होगा। किच्छा। भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के जन्म दिन पर दर्जनाें भाजपा कार्यकर्ताओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुॅचकर मरीजो को फल वितरित किये। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने शुक्ला की लम्बी आयु की कामना की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए गुलशन सिंधी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शुक्ला के प्रयासों से जो कार्य विधानसभा किच्छा मे हुए है वह आज मील का पत्थर साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ही विकास सोच है जिसके चलते विकास मे पीछे चल रहा किच्छा शहर आज विकास की डगर पर चल रहा है। इस मौके पर मुख्य रुप से वासुदेव आयलानी, राजू सिंधी, राजू माऽीजा, मनोज सिंधी, दीपक, रमन शर्मा, विक्की मुंजाल, हारुन अंसारी, रियासत अंसारी, मो0 आरिफ आदि उपस्थित थे।