स्वामी सानंद की मौत से उबाल, सरकार का पुतला फूंका

0

हल्द्वानी, 12 अक्टूबर। गंगा बचाओ अभियान के लिए आंदोलन कर रहे स्वामी सानंद की मौत से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश के भाजपा सरकार के खिलाफ आज बुद्ध पार्क में नारेबाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान  कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा कि 111 दिन से अनशन कर रहे स्वामी सानंद की मौत प्रदेश सरकार व प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई। प्रदेश की सरकार ने गंगा सफाई के लिए कोई ध्यान नहीं दिया न ही स्व- सानंद की मांगों को तवज्जो दी। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा उनको जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक ओर जहां पहले दिन उनका स्वास्थ्य सही था, तो फिर आखिर अस्पताल में उनकी मौत कैसे हो गई। हेमंत साहू ने कहा कि सानंद की मौत एक हत्या है। इसमें दोषियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए। साहू ने कहा जहां एक ओर त्रिवेंद्र सरकार इनवेंस्टर समिट में व्यस्त थी। जिसमें केंद्र के कई मंत्री भी शामिल थे। परंतु उन्होंने गंगा बचाने के लिए आंदोलन कर रहे स्वामी सानंद से किसी तरह की बातचीत करना उचित नहीं समझा। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट ने कहा कि सानंद की मौत सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या है। प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद राजेंद्र बिष्ट, विशाल भारती, विक्की साहू, भगवती बिष्ट, विनोद कांडपाल, आकाश गुप्ता, सौरभ सोनकर, चंपा सक्सेना, सालिम सिद्दीकी, रवि कुमार, पंकज कश्यप,सचिन राठौर, किरन माहेश्वरी सहित तमाम कार्यकर्तामौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.