दरोगा के खिलाफ खोला मोर्चा एएसपी कार्यालय का घेराव
काशीपुर। दारोगा की हरकतों से गुस्साए कांग्रेसियों ने एएसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र करेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ-जगदीश चंद्र को दी तहरीर में ग्राम फिरोजपुर निवासी रामकिशोर पुत्र लाला राम ने बताया कि गत दिवस प्रतापपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक उसके घर आए और दो लोगों के बीच उपजे मामूली विवाद को निपटाने की बात करने लगे। उसका आरोप है कि इस दौरान नोक झोंक होने पर एस आई ने उसे गालियां देते हुए थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि जब उसकी पत्नी ने बीच बचाव कराना चाहा तो उसके साथ भी दरोगा द्वारा अभद्र बर्ताव किया पुलिस की प्रताड़ना की शिकार दंपत्ति विकलांग बताए गए इसी मामले को लेकर आज कांग्रेसियों में आक्रोश छा गया। वह दर्जनों की तादाद में एकजुट होकर अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए वहां कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के बाद एएसपी को इस बावत शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि यदि इस मामले में हीला हवाली की गई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्र, हरीश कुमार सिंह, विमल गुडि़या, जय सिंह गौतम, गीता चौहान, राशिद फारूकी, मंसूर अली, मेफेयर, बाबूराम वर्मा ,राजू सिंह, सुरेंद्र सागर, सतवीर सिंह, रामबाबू ,किशन लाल ,श्रवण, लोंग श्रीदेवी सावित्री देवी आदि शामिल थे।