गदरपुर में 20 नवंबर तक टला अतिक्रमण हटाओ अभियान
गदरपुर। प्रशासन द्वारा 11 अक्टूबर को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान से फिलहाल नगर के व्यापारियों को फौरी तौर पर 20 नवंबर तक की राहत मिल गई है।कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के प्रयासों से प्रशासन द्वारा व्यापारियों की जन भावनाओं के अनुरूप आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान 20 नवंबर तक टाल दिया गया है, जिसके एवज में व्यापारियों से एक लिखित शपथ पत्र भी लिया गया है जिसमें कहा गया है कि निर्धारित अवधि तक व्यापारी अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेंगे, अन्यथा की स्थिति में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि गत सांय तहसील मुख्यालय में बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डा- जगदीश चंद्र उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस क्षेत्रधिकारी महेश चंद्र बिजौंला, थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह की मौजूदगी में व्यापारियों के बीच एक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें 11 अक्टूबर को नगर के मुख्य बाजार में चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जाने की कार्रवाई पर चर्चा की गई। बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र अतुल पांडे एवं भाजपा नेता राजेश कुमार मिन्नी द्वारा जोरदार तरीके से व्यापारी हितों की दुहाई देते हुए प्रशासन को किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा की मुख्य बाजार में प्रशासन द्वारा की गई पैमाइश में तमाम अनियमितताएं बरती गई है और अगर ऐसे में जबरदस्ती किसी भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के काफ़ी समझाने बुझाने के बाद भी व्यापारी वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इस दरमियान भाजपा नेताओं ने पूरे मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को देकर मौजूदा वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया। देर रात्रि थाना कार्यालय में हुई बैठक के उपरांत व्यापारियों द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन से 20 नवंबर तक अतिक्रमण हटाने की मोहलत मांगी गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन को बाजार की मौजूदा स्थिति के बारे में माननीय न्यायालय को अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर तक चिन्हित व्यापारियों द्वारा अपने अतिक्रमणों को हटा दिया जाएगा। इधर, गूलरभोज मोड़ तिराहे पर भाजपा नेता राजेश कुमार मिन्नी के प्रतिष्ठान पर हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की आपात बैठक में नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान को 20 नवंबर तक स्थगित किए जाने पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का आभार जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि अपने वायदे के अनुरूप कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने व्यापारी हितों को सर्वोपरि मानते हुए जुदा परिस्थितियों को गंभीरता से देखते हुए व्यापारियों को फौरी तौर पर जो राहत दिलाई है, उसके लिए व्यापारी समाज हमेशा अरविन्द पाण्डेय का आभारी रहेगा। बैठक को संबोधित करते हुए अतुल पांडे ने कहा कि व्यापारी हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी और जो कोई कमी होगी, उसको शासन स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में पहुंचे गल्फार कंपनी के जनरल मैनेजर एमएस राय ने बताया कि एनएच-74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को 1 वर्ष की समय अवधि में पूर्ण कर दिया जाएगा और एक-दो दिन में कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में बाईपास मार्ग के लिए जो मिटटी उठाई जा रही है, वह यूपी क्षेत्र से आ रही है। बारिश के चलते मिटटी उठाने का कार्य बाधित हो रहा था, जिसके जल्द ही शुरू होने पर बाईपास के कार्य को पूर्ण किया जायेगा। बैठक के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश एवं पुलिस क्षेत्रधिकारी महेश चंद बिजौंला को व्यापारियों द्वारा लिखित में शपथ पत्र सौंपकर 20 नवंबर तक अतिक्रमण अभियान को स्थगित किए जाने की कार्रवाई को माननीय उच्च न्यायालय के संज्ञान में लाए जाने की अपील की गई। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू भुडडी, पंकज सेतिया, संजीव डोडा, अभिषेक गुम्बर, रोशन लाल सुखीजा, अभिषेक वर्मा, राकेश भुडडी, गुलाम गौस, धर्मचंद खेड़ा, संतोष गुप्ता एडवोकेट, सुरेश खुराना, राकेश गुम्बर, नानक चंद सेतिया, लेखराज नागपाल, सुभाष गुंबर, शाहिद अली, विनोद चुघ, डा- एके श्रीवास्तव, सतपाल मदान, बंटी गाबा, रोहित कालडा, मनोज आहूजा, सुनील छाबड़ा, रवि पाल, शमीम अहमद, राजू सिंधी, मुकेश चावला, अनुज तिवारी, राजकुमार झाम एवं शरद छाबडा सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।