हरदा की पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोश,पुलिस को सौपी तहरीर
हल्द्वानी। सोशल मीडिया में हरदा की पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने से आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को तहरीर सौंपकर यूजर की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की है। साथ ही पुलिस को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। वहीं देहरादून समेत अन्य क्षेत्र के नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। गौर हो कि हल्द्वानी में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम एवं राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के खिलाफ फेसबुक पोस्ट में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस को तहरीर दी है। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओ ंने उन्हें शिकायती पत्र शौंपते हुए कहा कि सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत की फेसबुक वाल पर उनके खिलाफ रोमित चैहान की आईडी से अभ्रद टिप्पणी की गई है। इससे कांग्रेसजनों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। कांग्रेस नेताओं ने आरोपित रोमित चैहान के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। इसके बाद आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। इस मौके पर नंदन सिंह, शशि वर्मा, हरीश रावत, राहुल सोनकर, माला वर्मा,सोरभ मनराल,अलका शाह, भूपेंद्र,दीपक सिंह और राहुल सनवाल आदि मौजूद थे।