धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या

0

जसपुर(उद संवाददाता)। थाना क्षेत्र के निवार मंडी इलाके में एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा पाया गया। प्रथम दृष्टड्ढा हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह पुलिस को पता चला कि निवार मंडी रोड पर बिजली घर के समीप खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर जरूरी जानकारी जुटाते हुए पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त बाबूराम पुत्र सुक्खन सिंहनिवासी जसपुर के रूप में की। बताया जाता है कि मृतक नशे का आदी था, फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। समाचार लिखने तक मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.