दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

0

रुद्रपुर,10अक्टूबर। विद्यालय में बच्चों के लिएशिक्षा के साथ साथ खेलों में प्रतिभाग करना भी आवश्यक है। इससे उनके बौद्धिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी बेहतर होता है। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा क बच्चों को सदैव गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए। इससे उनका भविष्य बेहतर बनेगा। श्री ठुकराल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में अपने लक्ष्य भी निर्धारित करने चाहिए और उसी के अनुरूप स्वयं को ढालना होगा। उन्होंने कहाकि कालेज की 250 एकड़ रिक्त भूमि पर स्टेडियम निर्माण कराया जाना चाहिए। पूर्व में यहां कूड़ाघर स्थापित करने का प्रस्ताव आया था जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया। श्री ठुकराल ने विद्यालय के छात्रें के लिए फर्नीचर हेतु विधायक निधि से धनराशि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। श्री ठुकराल ने फीता काटकर एथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। लम्बी कूद प्रतियोगिता में आंचल गुप्ता प्रथम, सोनम द्वितीय व रेनू तृतीय रही। प्रतियोगिता में ब्लाक क्षेत्र के 40 से अधिक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्रएं प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम, प्रधानाचार्य ओपी शुक्ला, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य पार्वती देवी, कमल सक्सेना, राज कुमुद पाठक, ब्लाक खेल समन्वयक कैलाश राजपूत, गोविंद बिष्ट, दीप पंत, अंजलि गुप्ता, प्रेम बोरा, हरीश दनाई, धीरज पांडे, एमपी गंगवार, गोविंद कोरंगा, चम्पा, चिदम्बरम जोशी सहित कई गणमान्य लोग व विद्यालयों से आये शिक्षक थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.