आया है जन्मदिन बाबा का ,हम उत्सव आज मनाएंगे…
हनुमान जयंती पर श्री नीलकंठ धाम में सजाया श्री बाला जी महाराज का भव्य दरबार
रूद्रपुर ;उद संवाददाताद्ध। श्री नीलकंठ धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गत रात्रि गंगापुर रोड़ स्थित शैलजा फार्म के श्री नीलकंठ धाम में श्री हनुमान जयंती पर श्री बाला जी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया। जिसमें सैकड़ों बाबा भक्तों ने दरबार में शीश नवाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर अनेक भजन गायक कलाकारों द्वारा श्री बाला जी महाराज के भजन गाकर उनकी महिमा का गुणगान किया गया। जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु तालियां बजाते हुए भक्ति में झूमने लगे। इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रांत प्रचारक डा. शैलेन्द्र ने भव्य दरबार में श्री बाला जी महाराज के जयघोषों के बीच दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुंभारम्भ किया। धाम में सायं काल भंडारा भी आयोजित किया गया। श्री बाला जी दरबार में भजन गायक कलाकारों रितेश मनोचा ने आया है जन्मदिन बाबा का हम उत्सव आज मनाएंगे..,कजरारे मोटे तेरे नैन, अंजनी माँ ने जन्म दियो संकटमोचन हनुमान जी, सुमित वार्ष्णेय ने छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, िवनीत अरोरा ने हे दुख भंजन, पवन खनिजो ने अपनी पायल का घुंगरु,राधा राधा, सौरभ वार्ष्णेय ने कीजो केसरी के लाल,इस आस तुम्हारी है,वंशिका मनोचा ने आसरो बालाजी मन्ने थारो है आदि सहित भजनों से सारा वातावरण भक्तिमय कर दिया। उपस्थित श्रद्धालु तालियां बजाते हुए भक्ति में झूमने लगे। भव्य दरबार में श्री बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया वहीं फूलों की होली भी खेली गई। अंत में आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर स्वामी नारायण चैतन्य, शिवनगर मंदिर की माताजी, महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, हिमांशु शुक्ला, सुनील ठुकराल, पारस चुघ, चिराग कालरा, जय भगवान जैन, नरेन्द्र अरोरा, सुनील चुघ, मनोज छावड़ा, विजय फुटेला, जगदीश टंडन, मनापेज मदान, संजय ठुकराल, मुकेश वशिष्ठ, पदम शर्मा, संजीव शर्मा, संदीप मिड्डा, हृदेश मिश्रा, धीरू त्रिपाठी, प्रदीप तिवारी, राहुल तिवारी, पिंटू गुप्ता, कुशल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, ललित गोयल, अंकित शर्मा, प्रमोद मित्तल, जगदीश बठला, रोहित मदान, सचिन खुराना, अमन खुराना, हरबंस मनोचा, मुकेश शर्मा, ललित नारंग, संगीता बठला, प्रिया मनोचा, नीलू खुराना, गीत शर्मा, मान्या खुराना, गौरव खुराना, चीका शर्मा, देवेन्द्र गोस्वामी, कमलेश खुराना, नेहा अरोरा, गुरमीत सिंह, राजू, अपर्णा शर्मा, मोना खुराना, करूण गुप्ता, यामिनी गुप्ता, अमित सिंघल, जुगनू,पम्मी सुखीजा, भरत शाह,जगदीश बठला, विवेक दीप सिंह,हरीश अरोड़ा, हरवेश मनोचा, संदीप मनोचा, ललित नारंग, दीपक पुंशी,हरजीत राठी, पवन खनिजों, पवन रंगीला, सुशील नारंग, समीर गौड,मोहित अरोड़ा, विजय तोमर, दीपक शर्मा,राजीव मनोचा,अनुज शर्मा,रोहित मदान, देवेंद्र गिरी,चंदन सक्सेना, राघव बठला, सोनू,संदीप वाल्मीकि, मुकेश भटनागर, काशीराम, रवींद्र वार्ष्णेय, मीना वार्ष्णेय, यशी वार्ष्णेय, सीमा नारंग, संगीता बठला, कुसुम जग्गा, सिमरन बठला, कंचन नारंग, पूनम मदान,नीलू खुराना, गीता शर्मा, भूमिका शर्मा, सुमन मनोचा, अनीता मनोचा, विमला रेशू सक्सेना , श्वेता, नेहा अरोड़ा, प्रिया मनोचा, राजेंद्र कौर, गुरमीत कौर, इंद्रजीत कौर, मुस्कान खनिजों, सीमा रानी, राम बेटी, शालू राठी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।