किसानों का आंदोलन तेज,आमरण अनशन शुरू

0

रुद्रपुर। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले जनपद व पड़ोसी राज्य से आये किसानों का गल्ला मंडी परिसर में अपना आंदोलन और तेज कर दिया है। गत दिवस किसान नेताओं की अधिकारियों व आढ़तियों व राइस मिलर्स के साथ हुई वार्ता विफल होने के पश्चात किसानों ने आज से आ मरण अनशन शुरू करने की घोषणा की थी जिसके तहत आज किसान त्रिलोचन सिंह ने धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका यह आंदोलन सिर्फ रूद्रपुर के किसानों के लिए नहीं बल्कि देश के उस हर किसान के लिए है जो विभिन्न परेशानियों से घिरा है। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता वह अनशन समाप्त नहीं करेंगे चाहे इसके लिए उन्हें अपने प्राण ही क्यों न गंवाने पड़ें। अनशन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान पिछले कई दिनों से उत्पीड़न एवं शोषण के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों का अपेक्षित समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि किसान अब चुप नहीं बैठेगा और किसी भी शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन इससे भी तेज करना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान तजेंद्र सिंह विर्क, परगट सिंह संधू, अमनदीप सिंह, ठा- जगदीश सिंह, सुक्खा सिंह, लखविंदर सिंह,दीप नारायण मौर्य, सुधीर शाही, तरसेम सिंह, मलूक सिंह, सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह, मोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, हीरा सिंह, अमृत सिंह, वीर सिंह, जगदीश सिंह, राजेंद्र सिंह, मतिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरभजन सिंह, इकबाल सिंह, सुखविंदर सिंह, सादा सिंह, दीदार सिंह, करनैल सिंह, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.