भाजपा नेता की दुकान में छापा, मिली स्मैक…घर से गिरफ्तार, पद से बर्खाश्त

कई और सफेदपोश भी हो सकते हैं बेनकाब

0

रुद्रपुर।गत दिवस पुलिस ने स्मैक के साथ भाजपा नगर उपाध्यक्ष कान्ती कोली को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस पूछताछ में भाजपा नेता ने स्मैक के इस काले कारोबार में और भी कई नामों का खुलासा किया है। यदि पुलिस बिना किसी दबाव के गिरफ्रतार कोली के बयानों के आधार पर यदि कार्रवाई करती है तो और भी कई सफेदपोश नेता बेनकाब हो जायेंगे। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से कुछ भाजपा नेताओं के व्यक्तिगत कर्मों के चलते जहां उनकी फजीहत हो रही है वहीं पार्टी को भी इस मुसीबत से दो-चार होना पड़ रहा है। अभी भाजपा नेता की चप्पलों से हुई पिटाई का मामला प्रिंट मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोर रहा था कि गत दिवस एक और भाजपा नेता की करतूत से पार्टी को फजीहत झेलनी पड़ रही है। फिलहाल भाजपा नगर उपाध्यक्ष कान्ती कोली को तो पदमुक्त कर दिया गया है। रम्पुरा क्षेत्र नशे का अड्डा बनता जा रहा है। गत दिवस पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने रम्पुरा निवासी भाजपा नगर उपाध्यक्ष कान्ती कोली की दुकान हैप्पी शू स्टोर पर छापा मारा और तलाशी के बाद पुलिस को उसकी दुकान से 20ग्राम स्मैक बरामद की। जैसे ही इसकी भनक पार्टी के अन्य नेताओं को लगी तो उनमें अफरातफरी फैल गयी। तत्काल कई नेता कान्ती कोली की पैरवी को वहां पहुंच गये लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल कैलाश भट्ट के अनुसार कान्ती कोली पिछले तीन साल से स्मैक की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आज अस्पताल में मेडिकल करा उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस की मानें तो पूछताछ में आरोपी कांती कोली ने स्मैक तस्करी में लिप्त ऐसे कई नाम उजागर किये हैं जिनका खुलासा होने पर और भी कई सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.