उत्तराखंड में हाई अलर्ट…लश्कर-ए-तैयबा ने दी बम से दहलाने की धमकी

20 अक्टूबर को उत्तर भारत समेत हरिद्वार,हल्द्वानी और रूद्रपुर के रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी,हरिद्वार के रेलवे अधीक्षक को मिली आतंकवादी की चिट्ठी

0

नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा उत्तर भारत को दहलाने की धमकी दी गई है। हरिद्वार के रेलवे अधीक्षक को  आतंकवादी की चिट्ठी  भेजकर अज्ञात लोगों ने पत्र में हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस बात की जानकारी उस वत्तफ़ आई जब कैंट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक धमकी भरी चिट्टòी मिली। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं। इस पत्र में रेलवे स्टेशनों के अलावा सेना की छावनियों, एयरपोर्ट, पेट्रोल पम्प और कुरुक्षेत्र के धार्मिक स्थलों 20 अक्टूबर और 10 नवंबर के दिन उड़ाने की धमकी दी गई है। जो धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन पर मिला है उसमें भेजने वाले ने ऽुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा का एरिया कमांडर मौलाना अबु बुऽारी बताया है। धमकी भरा यह पत्र हिंदी में हाथ से लिऽा हुआ है। वहीं इस घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पूरा महकमा सतर्क हो गया है। अंबाला केंटोमेंट रेलवे स्टेशन पर धमकी भरी चिट्टòी से मिलने से वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए। स्टेशन के डायरेक्टर को मिली चिट्टòी में स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस के मुताबिक, ये चिट्टòी लश्कर-ऐ-तैयबा ने लिऽी है और इसमें जो पता लिऽा है वह पाकिस्तान के कराची का है। चिट्टòी में लिऽा है, वे अंबाला कैंटोमेंट, जगधारी, सहारनपुर, जऽल, हिसाल, करनाल, रोहतक, सिरसा, रेवाडी और पानीपत सहित उत्तर भारत के कई रेलवे स्टेशन को 20 अक्टूबर और 10 नवम्बर को उड़ा देंगे। इसमें ये भी कहा गया है कि डेरा, पेट्रोल पंप और मंदिरों में भी आगजनी की जाएगी। इसके बाद से चिट्टòी को आगे की जांच के लिए सिक्युरिटी एजेंसियों को भेज दिया गया है। चिट्टòी मिलने के बाद से स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अन्य स्टेशन पर भी धमकी की जानकारी दे दी गई है और वहां भी सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दूसरे सबूतों के आधार पर ये जांच करने की कोशिश कर रही है कि चिट्टòी यहां कैसे पहुंचा और किस शख्स ने छोड़ा है। ऽुफिया सूत्रें ने अगस्त महीने में एक अलर्ट जारी कर कहा था कि देश में 600 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं। जिसके लिए उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे कई लॉन्चिंग पैड पर तैयारी भी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ऽुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां की सेना भारत में घुसपैठ कराने के लिए में आतंकियों की मदद कर रही है।
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उत्तराखण्ड में भी अलर्ट
हरिद्वार। हरिद्वार के रेलवे अधीक्षक को  आतंकवादी की चिट्ठी  भेजकर अज्ञात लोगों ने पत्र में हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पत्र मिलने से रेलवे विभाग सहित पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया है और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं तथा मामले की जांच शुरू हो गयी है। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस पत्र को भेजने की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं पुलिस प्रशासन इसे शरारती तत्वों की साजिश भी समझ रहा है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसी हर पहलू केा ध्यान में रखकर मामले की छानबीन में जुटी हैं। आज प्रातः हरिद्वार रेलवे स्टेशन के रेलवे अधीक्षक को एक पत्र मिला जिसमें लिखा था कि चारधाम और रेलवे स्टेशन को आगामी 20अक्टूबर को बम से उड़ा दिया जायेगा। पत्र में कई अन्य बातें भी मौजूद थीं। पूर्व में भी एक ऐसा ही पत्र रेलवे अधीक्षक को मिल चुका था। इस पत्र के मिलने से जहां पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया वहां खुफिया एजेंसियों के भी कान खड़े हो गये। आनन फानन में पत्र भेजने वाले की जांच शुरू कर दी गयी। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस पत्र की जिम्मेदारी नहीं ली है। आने वाले दिनों में कई त्यौहार हैं और हरिद्वार में त्यौहारों के अवसर पर हजारों लाखों लोगों का जमावड़ा लगता है। ऐसे में इस पत्र से उत्तराखंड पुलिस में हड़कम्प मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.