इनवेस्टर्स समिट उत्तराखंड की प्रगति के लिये वरदान: राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री ने किया दून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का शुभारंभ

0

देहरादून। राजधानी देहरादून में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में केंद्रीयगृहमंत्री राजनाथ ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में उत्तराखंड सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में देवभूमि का विशेष आकर्षण ही निवेशकों को अपनी ओर खींच रहा है। सरकार द्वारा दी जारी सहूलियतों का लाभ उठाकर निवेशक आगे बढ़े और देश की तरक्की में योगदान दें। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के आर्थिक विकास का जब भी इतिहास लिखा जाएगा, उसमें इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार इन्वेस्टमेंट को लेकर इतना बड़ा आयोजन हुआ है। इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। इससे पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह समेत कैबिनेट मंत्रियों ने स्वागत किया। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इन्वेस्टर्स समिट में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टाल का निरीक्षण कर उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मंडुवे के बिस्किट का स्वाद भी लिया। इतना ही नहीं सीएम ने हॉर्टिकल्चर से सम्बंधित उत्पादों के बारे भी जानकारी ली। बाद में पत्रकारों से बातचीत ने सीएम ने कहा कि समिट को लेकर निवेशकों के साथ ही सरकार में भी खास उत्साह है। ये पहल राज्य के लिए वरदान साबित होगा। वहीं आज उत्तराखंड में एक और हवाई सेवा का शुभारभ किया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहली बार नौ सीटर विमान ने उड़ान भरी। रविवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा को  झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से जौली ग्रांट पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कबीना मंत्री प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गृह मंत्री का स्वागत किया। पहली बार व्यवसायिक तौर पर शुरू की गई इस हवाई सेवा में कबीना मंत्री प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, अजय भट्ट, पुष्कर सिंह धामी जौली ग्रांट से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए। जौली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि 24 अक्टूबर से नियमित उड़ाने शुरू की जाएंगी। शुरुआत में एक ही उड़ान रहेगी, रिस्पांस मिलने पर दो उड़ाने शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) के तहत यह पहली उड़ान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रही सस्ती उड़ान योजना के तहत इस उड़ान में प्रति व्यक्ति किराया 1580 रुपये रखा गया है। हवाई सेवा के उद्घाटन के पश्चात गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए देहरादून के लिए रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.