ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर से प्रतिबंध इस साल के लिए हटा

0

खटीमा(उद संवाददाता)। ऊधमसिंह नगर जिले में ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर लगे प्रतिबंध को इस साल के लिए हटा लिया गया है। बता दें इस प्रतिबंध का किसान संगठनों द्वारा लगातार विरोध किया था। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने भी इसके लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी, जबकि गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर प्रतिबंध हटाने की मांग की थी। कई किसान संगठनों ने भी इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रतिबंध हटाने की मांग थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिबंध को एक साल के लिए हटाने की घोषणा की है। एक वक्तव्य में सीएम धामी ने कहा कि भूजल स्तर गिरने के कारण जिले में ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन किसानों की मांग पर इसे फिलहाल एक साल के लिए हटाया जा रहा है। उन्होनंे कहा कि अगले साल इस पाबंदी को फिर से लागू किया जा सकता है। उन्होंने कि किसान भाईयों ने निवेदन किया था कि ग्रीष्मकालीन धान पर रोक रहेगी तो इससे बहुत सारे खेत खाली रह जायेंगे। इसलिए इस वर्ष इस धान को लगाने की अनुमति दी जा रही है। लेकिन भविष्य में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन धान को प्रतिबंधित करते हुए इसकी वैकल्पिक खेती को प्रोत्साहित किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.