किसानों ने खरीदे 90 लाख के बीज,16 हजार ने पंजीकरण कराया

0

पंतनगर। पंतनगर विवि के गांधी मैदान में आयोजित किसान मेले में भारी संख्या में किसान भागीदारी कर रहे हैं। किसानों द्वारा विभिन्न रबी फसलों के बीजों की जमकर ऽरीदारी की जारी रही। चौथे दिन दोपहर तक तकरीबन 16 हजार किसानों ने अपना पंजीकरण कराया और विवि के बीज उत्पादन केन्द्र, फसल अनुसंधान केन्द्र तथा विवि फार्म के स्टालों से करीब 90 लाऽ रूपये के विभिन्न रबी फसलों के बीजों की ऽरीदारी की। इसके अतिरित्तफ़ उद्यान अनुसंधान केन्द्र, सब्जी अनुसंधान केन्द्र, कृषि वानिकी अनुसंधान केन्द्र, औषधीय व सगंध पौध अनुसंधान एवं विकास केन्द्र तथा आदर्श पुष्प उत्पादन केन्द्र के स्टालों पर लगभग 8 लाऽ रूपये के बीज व पौधों की बिक्री हुई। साथ ही लगभग 75 हजार रूपये के प्रकाशनों की बिक्री की गई। शैक्षणिक डेरी फार्म में संकर बछियों की नीलामी में साहीवाल गाभिन बछिया की सबसे अधिक 53 हजार रुपये की बोली लगी। उधर गांधी हाल में आयोजित विशेष व्याख्यान माला के अंतर्गत बेमोसमी सब्जी उत्पादन विषय पर वैज्ञानिक डा- एस-पी- उनियाल द्वारा व्याख्यान दिया गया। गांधी हाल में आयोजित किसान गोष्ठी में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया। मेले में किसानों के भारी हुजूम के चलते बीती शाम को किच्छा-लालकुआ और पंतनगर-रुद्रपुर मार्ग पर कई घंटे जाम लगा रहा। मेला स्थल पर भी भारी भीड़ बनी हुई है।वहीं चार-दिवसीय किसान मेले में पशुचिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में पशु-प्रदर्शनी आयोजित हुई। पशु-प्रदर्शनी में पंतनगर निवासी नीरज की गाभिन बछिया एवं किच्छा निवासी जैनुल की कटिया को बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव डा- एपी शर्मा ने सर्वाेत्तम पशु घोषित किया। इस पशु-प्रदर्शनी में कुल 69 पशु सम्मिलित हुए। अन्य परिणामों में गाभिन भैंस वर्ग में कालू भाई की भैंस, कटिया वर्ग में जैनुल की कटिया, गाभिन गाय वर्ग में अनिल यादव की गाय, हालस्टीन दुधारू गाय वर्ग में अमरजीत की गाय, साहीवाल दुधारू गाय वर्ग में देवेन्द्र सिंह की गाय, गाभिन बछिया वर्ग में नीरज की बछिया, बछिया वर्ग में अनिकेत की बछिया, गो-वत्स वर्ग में दीपांशु यादव का गो-वत्स और बकरी वर्ग में जयकुमार की बकरी प्रथम स्थान पर रहे। गो-वत्स वर्ग में मो- तसलीम का गो-वत्स तथा भैंस दुधारू वर्ग में मो- तसलीम की भैंस, द्वितीय स्थान पर रही। इस आयोजन में संयोजक डीन डा- जीके सिंह, सह-संयोजक डा- अवधेष कुमार, निर्णायक मण्डल के डा- डीवी सिंह, डा- वीएस राजौरा, डा- डी- कुमार, तथा डा- एसके सिंह, डा- एमसी त्रिपाठी, डा- आरके शर्मा, डा- सुनील कुमार, डा- राजीव रंजन एवं डा- सतीश कुमार आदि ने सहयोग दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.