सीएम धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर केवल आईपीएस केवल खुराना को दी श्रद्धांजलि

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईपीएस अधिकारी केवल खुराना को श्रद्धांजलि देने किशनपुर में स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी पहुंचे। जहां सीएम धामी ने केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री धामी ने खुराना के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। बता दें रविवार को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में केवल खुराना ने आखिरी सांस ली थी। उनके जाने के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी। वर्तमान में उनके पास आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी थी केवल खुराना ने देहरादून में एसएसपी के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली थी। देहरादून के अलावा वह कई जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। खुराना को देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए भी जाना जाता है। वहीं उत्ततराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने दिवंगत आईपीएस केवल खुरान के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए विभाग की ओर शोक संदेश जारी किया है। डीजीपी ने बताया कि श्री केवल खुराना पुलिस महानिरीक्षक के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। उत्तराखण्ड पुलिस परिवार इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करता है। स्वर्गीय श्री केवल खुराना जी ने अपने समर्पित सेवाकाल में न केवल उत्तराखण्ड पुलिस, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिबद्धता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की अमिट छाप छोड़ी। उनकी कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता और अनुकरणीय सेवाभाव ने उत्तराखण्ड पुलिस को गौरवान्वित किया। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उत्तराखण्ड एवं सम्पूर्ण उत्तराखण्ड पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है, कि वो इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.