हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले कांवरियों के लिए आयोजित किया विशाल भंडारा

0

रूद्रपुर। उत्तरांचल दर्पण एवं श्री शिव सेवा संस्थान डिबडिबा की ओर से हर वर्ष तरह इस बार भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले शिव भक्त कांवरियों के लिए काशीपुर रोड स्थित ट्रू वेल्यू नैक्सा शोरूम के सामने विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। दो दिन चलने वाला इस भंडारे में कांवरियों के रात्रि विश्राम और नहाने धोने की व्यवस्था भी की गयी है। बता दें उत्तरांचल दर्पण और श्री शिव सेवा संस्थान बीते कई वर्षाे से कांवरियों की सेवा में भंडारा आयोजित करता आ रहा है इस बार भी दो दिवसीय भंडारा आज शाम शुरू हो जायेगा। जो कल रात तक चलेगा। भंडारे में आज शाम से कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। भंडारे में कांवरियों के रात्रि विश्राम की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है। कल पूरे दिन सुबह से ही भंडारा शुरू हो जायेगा। भंडारे में शिवभक्त कावंड़ियों के लिए डीजे की व्यवस्था भी गयी है साथ ही इस दौरान माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए कलारों को भी आमंत्रित किया गया है। भंडारे के दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की सजीव झांकियों का भी प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.