गैरसैंण में लगती है ठंड : कंबल ओढ़कर ठिठुरते हुए विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक
देहरादून(उद संवाददाता)। विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को कंबल ओढ़कर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी आदेश चौहान, अनुपमा रावत और अन्य कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। विपक्ष के विधायकों का कहना था कि सरकार ठण्ड के चलते गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित करने से डर रही है। आज वह मोटे-मोटे कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्ताधारी विधायकों को गैरसैंण में ठंड लगती है। इसलिए उन्होंने गैरसैण को गैर कर दिया है । कांग्रेस के इन विधायकों ने सरकार पर तंज कसा कि सरकार के लोगों को ठंड कुछ ज्यादा ही लगती है। जिसकी वजह से सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं करवाना चाहती है। वहीं कांग्रेस विधायकों के कंबल ओड़कर विधानसभा जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।