तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
रूद्रपुर। गंगापुर रोड पर फैक्ट्री के प्रोडक्शन मैनेजर पंकज श्रीवास्तव की पत्नी की हत्या और घर में डकैती के मामले में पुलिस को तीसरे दिन भी कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस अब तक कई सीसीटीवी की कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। दो दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस टीमें पूछताछ कर चुकी है। पुलिस का फोकस अब यूपी के बदमाशों पर है। गौरतलब है कि गंगापुर रोड स्थित मां सर्वेश्वरी इन्क्लेव में शुक्रवार रात अज्ञात बदमाश पंकज श्रीवास्तव के घर की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर भीतर घुस गये और उन्होंने पंकज की पत्नी अपर्णा की हत्या कर दी। हमले में पंकज श्रीवास्तव और उनकी डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी घायल हो गये। दोनों घायलों का अभी तक उपचार चल रहा है। फिलहाल पंकज श्रीवास्तव अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस को उम्मीद है कि उनके होश में आने के बाद बदमाशों की पहचान में कुछ हद तक मदद मिलेगी। फिलहाल खुलासे के लिए पुलिस ने एडी चोटी का जोर लगा रखा है। इसके बावजूद तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अब तक शहर के कुछ चौराहों पर लगे सीसी कैमरों के साथ ही गंगापुर रोड पर विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। बताया जाता है कि गंगापुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान के कैमरे में घटना वाली रात को करीब तीन बजे दो बाइकों के गुजरने की फुटेज भी कैद हुई है। पुलिस अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए उठा चुकी है। लेकिन इनसे पूछताछ में भी पुलिस को कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है। जिससे पुलिस मामले में उलझती जा रही है। पुलिस का फोकस अब यूपी के बदमाशों पर है। एसएसपी डा0 सदानन्द दाते का कहना है कि 11 टीमें घटना के ख्ुालासे के लिए लगाई गयी है। इनमें तीन उत्तराखण्ड में और आठ टीमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में काम कर रही है। वैसे तो कई गैंगों की कुंडलियां खंगाली जा रही है। विशेष रूप से छैमार गैंग, बावरिया गैंग और पारदी गैंग के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इन तीनों गैंगों की खास बात यह है कि यह न तो फोन इस्तेमाल करते है और न ही घटनास्थल से कोई इलेक्ट्रोनिक्स सामान ले जाते हैं। छैमार गैंग के बारे में कहा जाता है कि यह किसी क्षेत्र में ताबड़तोड़ छह घटनाओं को अंजाम देने के बाद दूसरा इलाका चिन्हित करते हैं। ये धारदार हथिया और तमंचे आदि का प्रयोग नहीं करते बल्कि साधारण किसी भारी वस्तु रॉड, सरिया आदि से वार करते हैं। जिस तरह से गंगापुर रोड पर घटना को अंजाम दिया गया है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले नशेड़ी भी होंगे। एसएसपी ने कहा कि पुलिस खुलासे के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। साथ ही आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गयी है।