हादसे में कैंटर चालक की मौत,करंट की चपेट में आया ट्रक चालक,हालत गंभीर

0

रुद्रपुर/गदरपुर,8अक्टूबर। आज तड़के गदरपुर-काशीपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। वहीं गदरपुर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर निरीक्षण कर दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को कब्जे में लिया। बताया जाता है कि शाहजहांपुर निवासी अनिलेश कैंटर चालक है। आज तड़के वह काशीपुर की ओर से रूद्रपुर की ओर आ रहा था। मार्ग में गदरपुर कोतवाली क्षेत्रंतर्गत ग्राम मोतियापुरा के समीप तीव्र गति से जाते अज्ञात वाहन चालक ने कैंटर संख्या यूपी 13 एटी 6698 को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चालक अनिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास खड़े लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलने पर अनिलेश को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय नहीं पहुंचे थे।
रुद्रपुर– मध्यरात्रि काशीपुर मार्ग पर लघुशंका के लिए गया ट्रक चालक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम एबारी थाना भरतपुर राजस्थान निवासी राशिद पुत्र रमजानी ट्रक चलाता है और ट्रांसपोर्ट कम्पनी से जुड़कर सिडकुल से माल लेकर गंतव्य को पहुंचाता है। राशिद ने बताया कि गत दिवस वह ट्रक लेकर सिडकुल आया था और टाटा फैक्ट्री से माल लेने के लिए पहुंचा था। मध्यरात्रि जब वह काशीपुर की ओर जा रहा था तो मार्ग में लघुशंका आने पर वह रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप स्थित पेड़ के पास पहुंचा जहां पेड़ में करंट प्रवाहित होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। चीख पुकार की आवाज होने पर हेल्पर वहां आ पहुंचा और उसने लोगों की मदद से किसी तरह उसे करंट से मुक्त कराया। तब तक राशिद की पीठ, हाथ, कमर सहित शरीर के कई अंग बुरी तरह झुलस चुके थे। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस की मदद से राशिद को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी है। मामले की जानकारी राशिद के परिजनों को दे दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.