हल्द्वानी में चार किलो चरस के साथ रूद्रपुर और कपकोट के दो युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। रामपुर रोड सुशीला तिवारी चिकित्सालय के पास स्टाफ पार्किग गेट के समीप पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्रतार कर लिया। पकड़े गए युवकों में एक सचिन गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता निवासी गली नंबर 2 जगतपुरा आवास विकास कालोनी रुद्रपुर तथा दूसरा धाम सिंह पुत्र स्व- दरबान सिंह निवासी ग्राम दोबाड़ तोपनिया थाना कपकोट जनपद बागेश्वर हैं। इन्हें एसटीएफ की टीम ने गिरफ्रतार किया। देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने तस्करों को पकड़ा। टीम को दो संदिग्ध लोग सुशीला तिवारी चिकित्सालय के पास घूमते मिले। शक होने पर जब पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चार किलो चरस बरामद हुई। उनके पास से 1 लाख 10 हजार रुपये की नगदी भी पुलिस ने बरामद की। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे चरस बागेश्वर से खरीद कर नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में ऊंचे दामों में बेचते हैं। दोनों तस्कर पूर्व में भी चरस तस्करी में संलिप्त रहे हैं। कोतवाली हल्द्वानी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। उनसे पूछताछ जारी है। पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक पंकज बेलवाल, आरक्षी गोविंद सिंह आरक्षी किशोर खत्रियाल, विरेन्द्र चौहान, महेन्द्र गिरी, दुर्गा सिंह, सुरेन्द्र कनवाल, भूपेन्द्र सिंह, अनिल पंवार आदि शामिल थे।