दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार: जनसभाओं में खूब चला धाकड़ धामी का चला जादू
23 प्रत्याशियों के लिए किया था धुंआधार प्रचार, 18 ने मारी बाजी
देहरादून(उद संवाददाता)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी का जादू भी चला है। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम धामी ने दिल्ली के 23 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार किया था, जिसमें सीएम धामी की मेहनत रंग लाई है। 23 में से 18 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। बता दें सीएम धामी को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में उतारा था। सीएम धामी ने उत्तराखण्ड के निकाय चुनाव सम्पन्न होने के तुरंत बाद दिल्ली में डेरा डाल लिया था। उन्होंने 23 भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 52 चुनावी सभाएं और रोड शो किये। इस दौरान सीएम धामी को खासकर पर्वतीय मतदाताओं पर फोकस करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम धामी उत्तराखण्ड में डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाने के साथ ही केजरीवाल सरकार पर भी जमकर हमला किया। सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता लागू करने की बात भी दिल्ली के मतदाताओं के सामने जोर शोर से रखी। सीएम धामी के प्रचार का जादू दिल्ली के मतदाताओं के खूब चला जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली में कस्तूरबा नगर से नीरज बसाया, मोती नगर से हरीश खुराना, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, आर के पुरम में अनिल शर्मा, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, पटपड़गंज से रविन्द्र सिंह नेगी, करावल नगर से कपिल मिश्रा, रिठाला से कुलवंत राणा, द्वारिका से प्रद्युम्न राजपूत, नफजलगढ़ से नीलम पहलवान, मटियाला से संदीप सराहवत, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, उत्तम नगर से पवन शर्मा, पालम से कुलदीप सोलंकी, वजीरपुर से पूनम शर्मा, बवाना से रविन्द्र इंद्राज सिंह ने जीत दर्ज की। यही वजह है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत का जश्न उत्तराखण्ड में भी जोर शोर से मनाया जा रहा है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी दिल्ली की जीत का उत्सव मनायागया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं को मिष्ठान खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली में सालों बाद गैर भाजपा सरकार की विदाई हुए है। भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी गारंटी देते हैं,वह इस बात की गारंटी होती है कि वह काम हर हाल में पूरा होगा।इसलिए दिल्ली की जनता ने आपदा की सरकार को हराकर भाजपा को चुना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कई स्थानों पर चुनाव प्रचार किया था। उस दौरान दिल्ली की जनता के चेहरे पर बदलाव का भाव नजर आ रहा था। इसलिए दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। सीएम ने कहा कि कई राज्यों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को देखकर ही इस बार दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना आशीष दिया है। दिल्ली में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों ने बढ़-चढ़कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता के साथ केवल छल और कपट किया। दिल्ली की देवतुल्य जनता ने जो परिवर्तन का संकल्प लिया था वह पूर्ण हुआ है। उन्होनंे कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली तेज गति के साथ विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।