पीएम मोदी के आते ही गरजे कांग्रेसी,राफेल सौदे और महंगाई के मुद्दे पर फूटा आक्रोश
गांधी पार्क में उमड़े कार्यकर्ता- प्रीतम,इंदिरा,किशोर समेत सैकड़ों पदाधिकारियों नें दिया धरना
देहरादूनं। प्रधनमंत्राी नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने गांधी पार्क में धरना दिया। इससे पूर्व देश में बढ़ती महंगाई और राफेल सौदे के खिलाफ कांग्रेस कार्यवाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन् किया। यहां गांधी पार्क में आयोजित धरना प्रदर्शन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री प्रीतम ने रोषित स्वर में सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर देश की भाजपा सरकार महंगाई और भ्रष्टचार के मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि देश की जनता को पीएम मोदी राफेल विमान सौदे का हिसाब और महंगाई पर जवाब दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जो विमान 526 करोड़ के हिसाब से 126 विमान 66000 करोड़ में सौदा हुआ था, वही सौदा मोदी सरकार ने 1670 करोड़ के हिसाब से मात्रा 36 विमान 60000 करोड़ में कर दिया। इसका हिसाब प्रधानमंत्री देश की जनता को दें। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कच्चे तेल की कीमत पिछले चार वर्षों में नहीं बढ़ी। यह कीमत यूपीए सरकार के जमाने में रही कीमतों के आधे से भी कम रही। तब भी कांग्रेस शासनकाल में पेट्रोल अध्कितम 76 रुपये व डीजल अध्कितम 58 रुपये प्रति लीटर बिका। आज पेट्रोल 90 रुपये पार चला गया और डीजल 80 को छू रहा है। ध्स्माना ने कहा कि रसोई गैस की कीमतों में आग लगी है और माता बहन सोच रही हैं कि कांग्रेस के जमाने में 390 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेन्डर अब 900 रुपये में कैसे खरीदें। मोदी राज में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस तो महंगे हुए, साथ ही बिजली, पानी जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं। इससे आम आदमी के घर में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है।वहीं नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृद्येश ने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि देश की जनता को गुमराह करने के सिवाय भाजपा ने कुछ काम नहीं किया है। देश में किसान, महिलायें बेराजगार, गरीब सभी परेशान हैं । कभी मोदी जी 15 लाख रूपये खाते में डालने की बात कहते है तो कभी हर बेरोजगार और गरीब को घर देने की बात कहते हैं । सच तो यह है कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफलरही है। उत्तराखंड में किसान आत्म हत्या कर रहे है। भाजपा ने चुनाव में झूठा वायदा करके सरकार तो बना ली है लकिन अब प्रदेश ही नहीं देशभीर की जनता मोदी सरकार के झूट का बदला अवश्य लेगी। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वहीं मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर आक्रेश भी जाहिर किया।