साइकिलिंग प्रतियोगिता में दिनेश व मुस्कान ने जीते गोल्ड मेडल
रुद्रपुर (उद संवाददाता) । 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत जिला मुख्यालय में गत दिवस आयोजित इंडिविजुअल साइकिलिंग रोड मास स्टार्ट रेस में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ;सर्विसेजद्ध के दिनेश कुमार और महिला वर्ग में गुजरात की मुस्कान ने स्वर्ण पदक जीते। दिनेश ने 42.74 मिनट में 120 किमी और मुस्कान ने 34.23 मिनट में 60 किमी की रेस सबसे पहले पूरी की। 25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र महेंद्र पटेल इस माह एशियन गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए मलेशिया जायेंगे। पारले चौक रुद्रपुर से पंतनगर तक इंडिविजुअल साइकिलिंग रोड मास स्टार्ट रेस इवेंट में 56 पुरुष व 45 महिला राइडरों ने पंजीकरण कराया। पुरुष वर्ग में सर्विसेज के साहिल कुमार ने 42.74 मिनट में रेस पूरी कर रजत और तेलंगाना के आशीर्वाद सक्सेना ने 42.69 मिनट में रेस पूरी कर कांस्य पदक पर कब्जा किया। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की पूजा बबनदनोले 34.23 मिनट के साथ रजत पदक व उड़ीसा की स्वाति सिंह 34.23 मिनट के साथ कांस्य पदक झटकने में सफल रहीं।